2025 में ₹2000 से शुरू करें ये 10 बिजनेस – कमाएं लाखों रुपये महीना

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अगर आप कम पैसो में कोई अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस, कमाएं लाखों रुपये महीना! इस गाइड में हम आपको 2025 में ₹2000 से शुरू होने वाले 10 बेस्ट बिजनेस बतायेंगें । ये बिजनेस आइडिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दो तरह के हैं, ताकि आप अपनी सुविधा और Skill के अनुसार सही चुनाव कर सके ।   

₹2000 से शुरू करें Offline Business और कमाएं लाखों रुपये महीना

Blog Overview

इस लेख में आपको दो तरह के बिजनेस के बारें में Detailed में जानकारी देंगें जिससे आपको काम करने में कोई दिक्कत न हो|

  • 5 Skill-Based बिजनेस – अगर आपके पास कोई स्किल है, तो उसे सही तरीके से इस्तेमाल कर पैसे में बदल सकते हैं।  
  • 5 No Experience बिजनेस –कुछ ऐसे बिजनेस जिनमे आप बिना किसी खास स्किल के भी शुरू कर सकते है या कुछ वक्त देकर अपना काम शुरू कर सकते है।  

तो आइए जानते हैं उन 10 बेहतरीन बिजनेस आइडियाज के बारे में जो दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस, कमाएं लाखों रुपये महीना की बात को सच करते है जो बहुत कम लागत में भी आपको बड़ा मुनाफा दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें – AI और Digital Tools से 2025 में ईमानदारी से कमाई के 10 तरीके

1. चाय और स्नैक्स की दुकान (No Experience बिजनेस)  

चाय एक ऐसा Famous Business आईडिया है जो गांव या छोटे शहरों में आसानी से शुरू हो सकता  है इसके साथ ही चाय के साथ स्नैक्स का बिजनेस बहुत तेजी से बढ़ सकता है। छोटी-छोटी टापरी में ये बिज़नस अब बढता जा रहा है|  

कैसे शुरू करें?

₹2000 में चायपत्ती, चीनी, दूध , छोटा गैस चूल्हा और बेसिक सामान खरीदकर ठेले या छोटे स्टॉल से शुरुआत हो सकती है।  

कमाई कितनी होगी?

अगर आप दिन में 100 कप चाय (₹10/कप) बेचते हैं, तो ₹1000 की रोजाना कमाई हो सकती है और अपना खर्च 400-500 भी रहता है तो 500 Daily की कमाई मान सकते है|

अधिक मुनाफा कैसे कमाएं?

चाय में Variety बढ़ाये जैसे- कुल्हड़ चाय, मसाला चाय, और स्नैक्स जोड़कर मुनाफा भी बढ़ा सकते हैं।  

2. डेयरी प्रोडक्ट्स बेचें (Skill-based बिजनेस) 

अगर आपके पास दूध की अधिक मात्रा में है, तो आप उससे घी, पनीर और दही बना कर बेच सकते हैं और अच्छा मुनाफा ले सकते है |  

कैसे शुरू करें?

₹2000 में दूध खरीदें और गाँव , शहर में ही दही, छाछ, घी और पनीर को घर -घर बनाकर बेचना शुरू करें इससे आपकी अच्छी मार्किट बना जाएगी |

कमाई कितनी होगी?

1 लीटर दूध से 250 ग्राम पनीर बना कर ₹100-₹120 में बेचा जा सकता है या डायरेक्ट दूध को ही घर-घर में सप्लाई दे सकते है |  

अधिक मुनाफा कैसे कमाएं?

ऑनलाइन और ऑफलाइन ऑर्डर लेना शुरू करें और लोकल किराना स्टोर पर सप्लाई दें। 

3. बाइक/साइकिल रिपेयर और सर्विसिंग (Skill-based बिजनेस) 

यदि आप थोड़ा बहुत मैकेनिक का काम जानते है, तो यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं इसके लिए आप On-Call Systems या किसी के पास Commission में काम कर सकते है |

कैसे शुरू करें?

एक बार आप ₹2000 में पंचर रिपेयरिंग किट और कुछ बेसिक टूल्स खरीदें और बाद में अपनी जितनी जरुरत हो समान ख़रीदे ।  

कमाई कितनी होगी?

रोजाना 10 से 20 पंचर लगाने और कुछ सही करने पर ₹500-₹1000 आसानी से कमा सकते हैं।  

अधिक मुनाफा कैसे कमाएं?

जब आपका काम अच्छा चलें से आप इसके साथ बाइक वॉशिंग, टायर एयर चेकिंग और इंजन ऑयल चेंजिंग जैसी सर्विस जोड़ें और Home-Home Cleaning Services दें | 

ये भी पढ़ें – 2025 में Digital Tools और Online Platforms से ईमानदारी से कमाई करें

4. लोकल डिलीवरी सर्विस (No Experience बिजनेस)

अपने गांव या छोटे शहर में लोकल दुकान से सामान को घर तक पहुचाने के लिए आप छोटा-सा शुल्क ले सकते है  और अच्छा पैसा कमा सकते हैं।  

कैसे शुरू करें?

₹2000 में एक Digital Agency से सोशल मीडिया पर प्रचार करवाएं और धीरे-धीरे काम को शुरू करें ।  

कमाई कितनी होगी?

हर डिलीवरी पर ₹10-₹50 चार्ज कर महीने में ₹15,000 तक कमा सकते हैं पहले आपको इनकम कम होगी पर बाद में इनकम बढेगी |

अधिक मुनाफा कैसे कमाएं?

लोकल रेस्टोरेंट, मेडिकल स्टोर और किराना दुकानों के साथ जुड़कर आप काम करें।  

5. मिट्टी के बर्तन और हैंडमेड प्रोडक्ट्स (Skill-based बिजनेस)

इस बिजनेस को आप पारंपरिक कारीगरों के साथ सीख कर किया जा सकता है इस काम के लिए आपको अधिक समय देना होगा ये थोडा मुश्किल है पर आगे ये अच्छा प्रॉफिट वाला काम है |  

कैसे शुरू करें?

₹2000 में कुछ मिट्टी के बर्तन खरीदें और उन्हें ऑनलाइन (WhatsApp Groups) व लोकल मार्केट में बेचना शुरू और त्योहारों के अवसर पर ये काम अच्छा चलता है । दो हजार में शुरू होने वाला ये बिजनेस, आपको कमाएं लाखों रुपये महीना तक की कमाई दे सकता है |

कमाई कितनी होगी?

प्रति बर्तन ₹20-₹100 तक का मुनाफा आप ले सकते हैं और कुछ Items पर ये प्रॉफिट अधिक भी हो सकता है |  

अधिक मुनाफा कैसे कमाएं?

त्योहारों के समय अधिक भीड़ होती है इस समय आप दीये, कुल्हड़, और अन्य है Handmade प्रोडक्ट्स बेचें।  

₹2000 से शुरू करें Online Business और कमाएं लाखों रुपये महीना

हम अब आपको 5 ऐसे तरीके मिलेंगे जो है तो Online पर आप कुछ समय को देकर सीख सकते है –

1. व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम एफिलिएट मार्केटिंग (No Experience बिजनेस)  

आज के समय में अगर सभी के पास स्मार्टफोन और इंटरनेट है, तो आप एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करना बहुत ही आसान हो गया है | इसके लिए Social Media का ज्ञान होना चाहिए |  

कैसे शुरू करें?

Meesho, Amazon और Flipkart से एफिलिएट Account बनाएं और उन्हें सोशल मीडिया पर प्रमोट करने के लिए अपने WhatsApp चैनल को Create करें या WhatsApp Groups में लिंक को शेयर करें |

कमाई कितनी होगी?

₹5,000 से ₹20,000 महीना कमाया से अधिक भी कमा सकते हो ।  

अधिक मुनाफा कैसे कमाएं?

WhatsApp ग्रुप और Instagram Account बनाकर ज्यादा लोगों तक पहुंचें।  

ये भी पढ़ें – 2025 में ईमानदारी से Online और Offline पैसा कमाएं – सीखें 5 बेहतरीन तरीके

2. यूट्यूब चैनल (Skill-based बिजनेस)

अगर आपको वीडियो बनाना पसंद करते है, तो यूट्यूब चैनल से पैसे कमाना आपके लिए अच्छा हो सकता है आपको थोडा Practice की जरुरत होगी |  दो हजार में शुरू करने पर ये बिजनेस पहले तो आपको कुछ रूपये पर बाद में कमाएं लाखों रुपये महीना तक पंहुचा देगा |

कैसे शुरू करें?

₹2000 में एक अच्छी Quality का Mic और Light Setup खरीदें और वीडियो बनाना शुरू करें और अपने मोबाइल से ही एडिटिंग सीखें।  

कमाई कितनी होगी?

Adsense, ब्रांड डील्स और Sponsorship से ₹50 हजार महीना कमा सकते हैं।  

अधिक मुनाफा कैसे कमाएं?

High और Profitable Niche पर Videos बनायो और Blogspot.com वेबसाइट बना कर उससे लिंक कर दो और हिंदी एजुकेशन, हेल्थ, और ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर वीडियो बनाएं। 

8. ब्लॉगिंग और एफिलिएट मार्केटिंग (Skill-based बिजनेस)  

अगर आपको लिखना पसंद करते है, तो ब्लॉगिंग आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है इसमें आपको लोगों को उनकी पसंद के अनुसार आपको Readable कंटेंट देना है है आपको Blogger कहा जाता है |  

कैसे शुरू करें?

 आप इसे फ्री में Blogspot.com से शुरू में कर सकते है या अपना Custom Domain ₹2000 में लेकर और WordPress पर भी शुरू कर सकते है |

कमाई कितनी होगी?

गूगल एडसेंस , Adsterra की एड्स को लगाकर और एफिलिएट से ₹90,000+ महीना कमा सकते हैं।  

अधिक मुनाफा कैसे कमाएं?

SEO सीखकर ट्रैफिक लाये और Multiple Website बनाये और हाई कमिशन एफिलिएट प्रोडक्ट्स प्रमोट करें।  

9. फोटो एडिटिंग और वीडियो एडिटिंग (Skill-based बिजनेस) 

आप Photoshop या Canva का प्रयोग जानते हैं, तो यह बिजनेस आपके लिए सबसे अच्छा हो सकता है इसके लिए आपको मोबाइल से सारा काम कर लेना है और बाद में Laptop से करना है |  

कैसे शुरू करें?

₹2000 में कोई अच्छा एडिटिंग ऑनलाइन कोर्स लें और फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म पर अपना अकाउंट रजिस्टर करें इसके साथ ही अपना कुछ काम जो सीखा है उसे भी Profile में दिखाए |   

कमाई कितनी होगी?

इस स्किल से आप हर महीने ₹10,000-₹100,000 तक कमा सकते हैं।  

अधिक मुनाफा कैसे कमाएं?

Fiverr , Freelancer, PeoplePerHour और Upwork पर प्रोफाइल बनाकर लोगो को प्रोफाइल शेयर करें |

10. SEO Services (Skill-based बिजनेस)

SEO Services भी 2025 में काफी अच्छी और बढ़िया Skilled Based सर्विस है इसे सीखकर आप अपनी वेबसाइट्स की रैंकिंग के साथ दुसरो की रैंकिंग बड़ा कर अच्छा पैसा कम सकते है |

कैसे शुरू करें?

₹2000 में SEO टूल्स जो की कम मूल्य के है वो ख़रीदे और उसे अपने काम में लें पर पहले SEO के बेसिक को Youtube की मदद से सीखे |  

कमाई कितनी होगी?

हर प्रोजेक्ट पर ₹3000-₹50,000 कमाई हो सकती है ।  

अधिक मुनाफा कैसे कमाएं?

अपने लोकल बिजनेस के लिए SEO सर्विस देना शुरू कर दें करें।  

निष्कर्ष (Conclusion) 

अगर आप इन सभी में से सही बिजनेस मॉडल चुनते हैं, तो दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस, कमाएं लाखों रुपये महीना! यह हकीकत बनते आपको समय नही लगेगा ।  

No Experience बिजनेस में जैसे चाय की दुकान, लोकल डिलीवरी, और एफिलिएट मार्केटिंग से जल्दी शुरुआत करना आसान होता है ।  

Skill-Based बिजनेस में जैसे ब्लॉगिंग, यूट्यूब, और SEO सर्विस से लंबे समय थोडा अधिक लगता है पर बड़ा पैसा कमा सकते हैं। 

Rate this post
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment