गुजरात राशन कार्ड e-kyc कैसे करें Gujarat Ration Card E-KYC & Status Check 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Gujarat Ration Card E-KYC Kaise Kare इसके लिए हमने कुछ आसान शब्दों में इसके स्टेप्स बताए हैं जिसके मदद से आप Online की केवाईसी कर सकते हैं साथ ही हमने इस ब्लॉक के माध्यम से Status को चेक करना भी बताया है वैसे हम आपको बता दें कि गुजरात राशन कार्ड की केवाईसी एक महत्वपूर्ण स्टेप है यानी इसके बगैर आपका राशन फ्री वाला राशन मिलना बंद भी हो सकता है इसलिए जल्द से जल्द अपना E-KYC कंप्लीट कर ले |

Gujarat Ration Card E-KYC क्या है ?

Gujarat Ration Card E-KYC क्या है ईकेवाईसी का मतलब होता है यानी आप अपने डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करते हैं इससे यह स्पष्ट रहती है कि आपके घर में कितने सदस्य हैं और उन सभी का डाटा सरकार के पास रहता है जिसकी मदद से सरकार आपको राशन कार्ड से जुड़े और अन्य फायदे देने के लिए उसे पर विचार करती है|

यह केवाईसी इसलिए भी बहुत जरूरी होता है क्योंकि इसकी मदद से आप फ्रॉड बड़ी होने से बच सकते हैं यानी आपके नाम पर कोई और आसान ले नहीं सकता नहीं आपका राशन कार्ड में कोई और बंदा अगर ऐड है तो वह ई केवाईसी के माध्यम से पता चलेगा और उसे आप हटा सकते हैं |

ये भी पढ़ें – गोगो दीदी योजना झारखंड ऑनलाइन आवेदन करें : Gogo Didi Yojana Jharkhand 2024 मिलेगा महिलायों को ₹2000 का फायदा 

E-KYC के फायदे क्या-क्या है ?

ई केवाईसी के बहुत फायदे हैं पर तो हम इस ब्लॉक के माध्यम से आपकोदो महत्वपूर्ण पॉइंट्स के बारे में बताएंगे जिससे आपको यह आसानी होगी कि आपको ई केवाईसी क्यों करनी चाहिए –

सुरक्षा 

ई केवाईसी का मतलब यही होता है कि आप अपने डॉक्यूमेंट को डिजिटल के रूप में वेरीफाई कर रहे हैं यानी आपको उसकी कॉपी देने की जरूरत नहीं पड़ती है इससे जो सुरक्षा के अंदर लापरवाही होती है वह बच जाती है मान लेते हैं जिससे आपने कोई डॉक्यूमेंट की केवाईसी के लिए देना है तो वह कार्ड कॉपी होती है वह कोई भी इस्तेमाल कर सकता है पर जब डिजिटल की बात आती है तो वह डिजिटल वेरीफाई होता है आपको कुछ जाना नहीं पड़ता सिर्फ आपका आधार कार्ड नंबर लगता है और आप उसे वेरीफाई हो सकते हैं | 

धोखाधड़ी 

इस धोखाधड़ी को रोकने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है जैसे बहुत से लोग क्या करते हैं आप ही के परिवार पर ऐड हो जाते हैं यानी आपके राशन कार्ड में ऐड हो जाते हैं और आप के नाम से राशन कहीं और से ले लेते हैं यानी कि इसके अंदर धोखाधड़ी के चांसेस भी रहते हैं सरकार को यह पता ही नहीं चल पाता है कि आपके परिवार में कितने सदस्य हैं और यह नहीं जान पाती है |

आपके मौजूद राशन कार्ड में अभी के समय में कितने लोग हैं और कितने लोगों के लिए सरकार राशन माहिया करने वाली है ई केवाईसी के माध्यम से जो डॉक्यूमेंट आपके पास में होते हैं उसी से केवाईसी होती है उसी से आपके फिंगरप्रिंट लगते हैं यानी कि आपके अंगूठे का निशान लगता है उंगलियों के निशान लगता है जिससे धोखाधड़ी रुक जाती है |

इसके लिए ही Gujarat Ration Card E-KYC शुरुआत की है जिससे आपका डाटा सुरक्षित रहे |

घर बैठें Gujarat Ration Card E-KYC Kaise Kare?

सरकार ने इसके लिए दो विकल्प आपके सामने रखे हैं यानी इन दोनों विकल्प के माध्यम से आप अपना ईकेवाईसी को पूरा कर सकते हैं Gujarat Ration Card E-KYC करने के लिए आपको इनमें से एक घर बैठे अप्लाई कर सकते हैं- 

सरकारी डिपो पर जाकर 

यह सबसे अच्छा और बढ़िया ऑप्शन रहता है जिसकी मदद से आप अपना एक E-KYC  पूरा कर सकते हैं इसके लिए आपको आपका आधार कार्ड की जरूरत होगी और आप आधार कार्डलेकर राशन कार्ड की कॉपी लेकर सरकारी डिपो पर जाकर अपना ई E-KYC पूरा कर सकते हैं इसमें आपका राशन कार्ड डालने के बाद आपके केवाईसी के लिए आपका आधार कार्ड नंबर मांगा जाएगा और आधार कार्ड नंबर के बाद में आपको Fingerprint लगाने होंगे और उसके बाद आपका दो से तीन मिनट के अंदर आपका E-KYC पूरा हो जाएगा |

वेबसाइट और एप्लीकेशन

Mera Ration की एक एप्लीकेशन होती है जिसके माध्यम से आप अपने ई केवाईसी को पूरा कर सकते हैं इस एप्लीकेशन को आपको Play Store से डाउनलोड करना है और इसके बाद में अपने फॉर्मल रजिस्ट्रेशन और कर करआपको E-KYC पर क्लिक करना है केवाईसी हो जाएगा |

गुजरात राशन कार्ड e-kyc कैसे करें Gujarat Ration Card E-KYC & Status Check

Website  इसके लिए आप कुछ स्टेप्स को फॉलो कर कर आप अपना ईकेवाईसी कर सकते हैं-

  • सबसे पहले आपको गुजरात राशन कार्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है |
  • हम आपको इस Services Under Transparency Portal पर क्लिक करना है |
  • अब आपको Details of Your Ration Card इस पर क्लिक करना है |
गुजरात राशन कार्ड e-kyc कैसे करें Gujarat Ration Card E-KYC & Status Check

  • अब आपको आपका राशन कार्ड नंबर डालना है और वेरीफाई Code पर क्लिक करना है |
  • अब आपको आपका आधार कार्ड नंबर डालना है और वेरीफाई पर क्लिक करना है और आपकाई केवाईसी हो जाएगा | 

ये भी पढ़ें – हरियाणा में BPL परिवारों को मिलेगा ₹500 में सिलेंडर : Har Ghar Har Grahani Portal Registration, Status

Gujarat Ration Card E-KYC Status Check Online

  • सबसे पहले आपको आपकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है |
  •  Services Under Transparency Portal पर आपको क्लिक करना है |
  • आपको आप राशन कार्ड नंबर डालना है और वेरीफाई कोड पर क्लिक करने के बाद में आगे प्रोसीड करना है|
  • यहां पर आपकी अब आपको स्टेटस नजर आएगा आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं |

Important Documents For Ration Card E-KYC 

Ration Card – आपको राशन कार्ड की जरूरत होगी क्योंकि राज्य समाचार कार्ड के नंबर पर आपका राशन कार्ड का नंबर होता है जिसे आपको वेबसाइट या एप्लीकेशन में डालना होता है या फिर सरकारी डिपो में जाएंगे तब भी आपका पहले राशन कार्ड नंबर ही मांगा जाएगा  |

Aadhar Card – आपको आपके आधार कार्ड की जरूरत होगी क्योंकि जब राशन कार्ड नंबर डालने के बाद में व्यक्ति का चयन किया जाएगा तो उसका ई केवाईसी के लिए आधार कार्ड की जरूरत होगी जिस पर आपके फिंगरप्रिंट्स वेरीफाई होने के बाद में यह माना जाएगा क्या वही व्यक्ति है जिसकी एक केवाईसी हो रही है |

Conclusion 

Gujarat Ration Card E-KYC Kaise Kare इसके बारे में हमने आपको सभी जानकारी दी है यदि दी हुई जानकारी में आपको कोई त्रुटि लगती है तो आप हमें बता सकते हैं हमने आपको इस ब्लॉक के माध्यम से E-KYC करने के दो तरीके बताएं हैं पहले जिसमें आप सरकारी डिपो में जाकर आप अपना केवाईसी कर सकते हैं और दूसरा आप अपने मोबाइल या मेरा राशन कार्ड एप्लीकेशन के माध्यम से आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं यदि दि हुई जानकारी से आप संतुष्ट हैं तो आप इस ब्लॉक पोस्ट को आगे जरुर शेयर करें और साथ ही हमारे नए ब्लॉक को पढ़ने के लिए आप हमारे होम पेज पर अन्य Posts पढ़ सकते है | 

5/5 - (1 vote)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment