Gujarat Vahali Dikri Yojana 2024: मिलेगा 1 लाख 10 हजार का फायदा 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Gujarat Vahali Dikri Yojana 2024 योजना गुजरात सरकार द्वारा शुरू की गई लड़कियों के लिए एक विशेष योजना है इस योजना का मुख्य लाभ आपको 1,10,000 की राशि तीन किस्तों के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई आर्थिक सहायता के रूप में दी जाती है वाहली डिकरी योजना के लिए आपको कैसे ऑनलाइन फॉर्म भरने हैं क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी और इसका स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं यह सभी जानकारी हमने ब्लॉक के माध्यम से आपको दी है |

वाहली डिकरी योजना (Gujarat Vahali Dikri Yojana) क्या है ?

Blog Overview

Gujarat Vahli Dikri Yojana यह योजना गुजरात सरकार द्वारा बालिकाओं के विकास और उनके शिक्षा के सत्र को आगे बढ़ाने के लिए शुरू की गई योजना होती है इसमें दो बालिकाओं को 110000 तक की राशि मिलती है अन्य आप बच्चियों को इन फॉर्म को भरकर 110000 रुपए की राशि प्राप्त कर सकते हैं और यह राशि आप उनके विकास उनकी सुरक्षा के लिए खर्च कर सकते हैं | 

PointsDescription
योजना का नाम  वाहली डिकरी योजना
Start Date2019
Last Dateअभी भी चल रही है 
राशि1 लाख 10 हजार रुपए
योजना का राज्यगुजरात
पहली क़िस्त4000 रूपए
दुसरी क़िस्त6000 रुपए
तीसरी क़िस्त100000 रुपए
Sourcehttps://www.myscheme.gov.in/schemes/vdy

गुजरात वाहली डिकरी योजना ( Gujarat Vahali Dikri Yojana) की राशि किस प्रकार मिलेगी ?

पहली क़िस्त कब आएगी – पहले किसकी राशि ₹4000 है यानी जब लड़की पहली कक्षा में एडमिशन लगी तो उसकी रसीद दिखाकर आप ₹4000 की राशि को प्राप्त कर सकते हैं यह राशि आपके बैंक अकाउंट में आएगी |

दूसरी क़िस्त कब आएगी – दूसरी किस्त की राशि ₹6000 है जब लड़की नौवीं कक्षा के अंदर एडमिशन लेकर तो आप नौवीं कक्षा की रसीद दिखाकर आप यह राशि प्राप्त कर सकते हैं यह राशि भी आपके अकाउंट में ही आएगी | 

तीसरी क़िस्त कब आएगी – तीसरी किसकी राशि ₹1,00,000 है यह राशि जब लड़की उच्च शिक्षा के लिए कहीं एडमिशन लेती है या आप लड़की की जल्दी शादी करना चाहते हैं तो यह राशि आप निकलवा सकते हैं यह राशि आपके अकाउंट में जाएगी |

गुजरात वाहली डिकरी योजना के लिए कौन-कौन लोग इसके पात्र (Eligibility) होंगे ?

  • Gujarat Vahali Dikri Yojana का पात्र होने के लिए सबसे पहले आपको गुजरात राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • परिवार आर्थिक रूप से गरीब या ₹200000 से कम इनकम वाला होना चाहिए |
  • इस योजना का लाभ परिवार की सिर्फ दो लड़कियों को ही मिल सकता है |
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए लड़कियों का जन्म 02-08-2019 के बाद होना चाहिए | 

गुजरात वाहली डिकरी योजना के लिए क्या दस्तावेज लगेंगे ?

  • माता-पिता के आधार कार्ड
  • लड़की का आधार कार्ड
  • आय का प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • लड़की का जन्म प्रमाणपत्र
  • राज्य का निवास प्रमाणपत्र
  • राशन कार्ड का फोटो कॉपी
  • बैंक पासबुक की कॉपी डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी |

ये भी पढ़ें – Bihar Student Credit Card Yojana मिलेगा 4 लाख तक Loan : बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना क्या है 2024 ?

गुजरात वाहली डिकरी योजना का पीडीएफ (PDF) कैसे डाउनलोड करें  ?

इसके लिए आपको ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना है | वहां पर पीडीएफ पर क्लिक कर सकते हैं या फिर हमने आपको नीचे डाउनलोड पीडीएफ का डायरेक्ट लिख दिया गया वहां पर डाउनलोड पर आप बटन पर क्लिक कर कर अपनी फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं |

गुजरात वाहली डिकरी योजना का क्या उद्देश्य है ?

  • इस योजना का मुख्य लाभ लड़कियों को शिक्षित बनाना है जिससे वह सही और गलत की पहचान कर सके |
  • लड़कियों की मृत्यु दर को कम करना है यानी लड़की अब एक बोझ नहीं है उसके लिए भी सरकार ने बहुत सी योजनाएं निकाल दी हैं जिसके तहत में एक लड़की की पढ़ाई से लेकर शादी तक का खर्चा सरकार योजनाओं के माध्यम से देती है |
  • लड़कियों को आर्थिक रूप से मजबूत और शारीरिक सुख रूप से मजबूत और अपने दम पर खड़े होने के लिए उन्हें इस योजना का अच्छा लाभ मिलेगा | 

Gujarat Vahali Dikri Yojana के लिए कैसे आवेदन करना है ?

  • सबसे पहले आपको जरूरी दस्तावेजों की सभी की कॉपी निकलवानी है |
  • हमने जो डाउनलोड लिंक दिया गया उसमें पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर प्रिंट निकलवाना है |
  • फाइल को फाइल में मांगी गई सभी जानकारी को आपको सही से भरना है |
  • इसके बाद आवेदन पत्र सीडीपीओ कार्यालय , आंगनवाड़ी केंद्र / ग्राम पंचायत / सीडीपीओ कार्यालय / जिला महिला एवं बाल अधिकारी कार्यालय किसी भी कार्यालय में जमा कर सकते है |

Conclusion 

Gujarat Vahali Dikri Yojana जिसके लिए सरकार ने 110000 की राशि लड़कियों को देने के लिए क्या की हैइस ब्लॉक के माध्यम से हमने इसमें जरूरी कागजात कैसे अप्लाई करते हैंऔर मानदंड उनके लिए तय किए गए हैं यह सभी जानकारी हमने इस ब्लॉक के माध्यम से दी गई है यदि हुई जानकारी से आप संतुष्ट हैं तो आप इस ब्लॉक पोस्ट को दूसरे व्यक्तियों को शेयर करें जिससे वह इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठा सके

FAQ – Gujarat Vahali Dikri Yojana 2024

वाहली डिकरी योजना के लिए पात्रता मानदंड क्या हैं?

यह योजना परिवार के सिर्फ दो लड़कियों के लिए मान्य हैआई का प्रमाण पत्र होना चाहिएबैंक पासबुक होनी चाहिए जाति प्रमाण पत्र और लड़कियों का जन्म प्रमाण पत्र आदि डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी

वाहली डिकरी योजना के तहत एक लड़की को कितनी राशि मिलती है?

इस योजना के तहत में 110000 रुपए की राशि मिलती है |

गुजरात में बालिका योजना क्या है?

गुजरात वाहली डिकरी योजना जिसके अंतर्गत 2019 के बाद में जन्मी बच्ची एक परिवार में सिर्फ दो बच्चियों के लिए 110000 की राशि बच्चियों के विकास शिक्षा और सुरक्षा के लिए मिलती है |

गुजरात वाहली डिकरी योजना के तहत लाभार्थी को कितनी वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है जब एक लड़की 9 वीं कक्षा में नामांकित हो जाती है?

जब बच्ची नौवीं कक्षा में दाखिला लेती है तो उसे ₹6000 की राशि बैंक अकाउंट में मिलती है |

वाहली डिकरी योजना के लिए PDF फॉर्म कहा से मिलेगा ?

इस योजना के लिए फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आपके ऊपर एक डाउनलोड लिंक दिया गया है या फिर आप डायरेक्ट ऑफिशल वेबसाइट से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं  |

5/5 - (1 vote)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment