Haryana Police Person Pass Online Apply 2024 : जैसे हरियाणा ने हैप्पी कार्ड योजना स्टार्ट की थी वैसे ही अभी हरियाणा सरकार ने पुलिस पास यानी SPO कार्ड हरियाणा रोडवेज के लिए लागू किया गया है जिसके अंतर्गत हरियाणा पुलिस के कर्मचारियों के लिए रोडवेज बस में भारी छूट देने के लिए इस कार्ड को लागू किया गया है यह कार्ड अगस्त से शुरू हो चुका है आप इसके ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को जानकर इसका फॉर्म भर सकते हैं |
Haryana Police Person Pass (SPO Card Haryana Roadway)
हरियाणा पुलिस के लिए सरकार में SPO कार्ड हरियाणा रोडवेज के लिए लागू किया गया है जिसके अंतर्गत उन्हें किराए में छूट देने के लिए इस योजना को आरंभ किया गया हैइसमें वह सभी पुलिसकर्मी शामिल होंगे जो कि हरियाणा के लिए हरियाणा राज्य के अंतर्गत आते हैंघर पर ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|
Scheme | Haryana Police Person Pass |
State | Haryana |
Launch Month | August 2024 |
Beneficiary | All Police Person |
Official Website | https://ebooking.hrtransport.gov.in/#/ppp/apply/police |
Documents For Haryana Police Person Pass (SPO Card)
- फैमिली आईडी
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड
- आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर |
ये भी पढ़ें – Haryana Lado Lakshmi Yojana 2024 : पाए ₹2100 प्रतिमाह लाडो लक्ष्मी योजना में , अभी आवेदन करें
SPO कार्ड हरियाणा रोडवेज के फायदे ?
हरियाणा रोडवेज स्पा कार्ड के जरिएहरियाणा पुलिस में कार्यकत लोगों के लिए किराए में छूट मिलेगी जिससे वह अपने पैसे बचा सकेंगे |
Haryana Roadways SPO Card : कब से शुरू होगा आवेदन
हरियाणा सरकार अपने किसी भी काम में लापरवाही नहीं करती है इसके लिए सरकार ने पहले शीश के पोर्टल को लांच कर दिया गया है जिससे आपने हैप्पी कार्ड के लिए अप्लाई किया था से इस वेबसाइट पर आपको जाना है और साथ ही आपको सिर्फ आपकी फैमिली आईडी के जरिए इस ऑनलाइन फॉर्म को फिल अप कर सकते हैं यह स्कीम 1 अगस्त 2024 से शुरू हो चुकी है |
Haryana Roadways SPO Police Persons Bus Pass Card Online Form : 9 Easy स्टेप्स Guide
- सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर विकसित करना है |
- आपको वेबसाइट के टॉप कॉर्नर पर राइट साइड APPLY SPO CARD का ऑप्शन मिलेगा आपको इस पर क्लिक करना है |
- अब आपको आपका फैमिली आईडी और कैप्चा डालना है |
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक मैसेज जाएगा वह ओटीपी डालना है |
- अब आपकी फैमिली मेंबर की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी |
- अब आपको अपना डिपो डालना है जहां से आप कार्ड को कलेक्ट करेंगे |
- जो व्यक्ति पुलिस में काम करता है उसे पर क्लिक करें और अप्लाई पर क्लिक करें |
- अब आपको उसका आधार कार्ड नंबर डालना है और मोबाइलडालना है जिस पर ओटीपी आएगा और उसे वेरीफाई करना है |
- अब आपका कार्ड अप्लाई हो चुका हैजो कि मैसेज के द्वारा आपकोइसकी डिटेल्स मिल जाएगी और जब आपके पास में इसकी डिटेल साइन उसके बाद आपको रोडवेज डिपो में जाना है और आपके पास को वहां से लेना है |
Conclusion
SPO Police Persons Bus Pass Card के बारे में हमने जाना यानी हरियाणा पुलिस पास जिसके तहत सरकार ने एक कार्ड के जरिए पुलिसकर्मियों को छूट दी है जिसके अंदर आप अपनी यात्रा कोकम पैसे में कर सकते हैं और साथ ही आप अपने पैसे बचा सकते हैं हमने इस ब्लॉक पोस्ट में जाना कि किस तरीके से अप्लाई करना है और क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी और आपके पास में कितने दिन में यह कार्ड बनकर आएगा यदि भी जानकारी से आप संतोष है तो ब्लॉक पोस्ट को आगे से जरूर शेयर करें |