महाराष्ट्र सरकार ने Magel Tyala Saur Krushi Pump Yojana 2024 की शुरुआत की है जिसके तहत महाराष्ट्र राज्य के किसानों को सोलर पंप की विशेष सुविधा देने का प्रावधान है इस योजना का मुख्य उद्देश्य है किसानों को बिजली और अन्य उपकरणों से मुक्त करना है जिससे वह सिर्फ एक बार पैसा लगाकर जीवन भर सोलर कृषि पंप के द्वारा पानी से आसानी से निकल सके और अपने खेतों की सिंचाई कर सके |
Magel Tyala Saur Krushi Pump Yojana 2024
Magel Tyala Saur Krushi Pump Yojana महाराष्ट्र सरकार की योजना है जिसके तहत आपको सोलर पंप इस सुविधा मिलती है यह योजना महाराष्ट्र राज्य विद्युत कंपनी के द्वारा किसानों को सिंचाई के लिए सौर ऊर्जा पंप को मुहिया कराना होता है |
इस योजना का मुख्य लाभ उन किसानों को मिलेगा जिनके पास में हुआ तालाब या बोरवेल ट्यूबल आदि की सुविधा है परंतु वे इसमें पानी निकालने के लिए बिजली के ऊपर निर्भर है या फिर अन्य साधनों का उपयोग करते हैं सरकार ने इस समस्या का समाधान करते हुए सोलर पंप की सुविधा को हर किसान तक पहुंचाने का प्रयास किया है |
महाराष्ट्र सरकार ने मैगेल त्याला सौर ऊर्जा योजना के लिए सरकारी पोर्टल को लांच किया गया है जिस पर जाकर आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं और सोलर पंप को प्राप्त कर सकते हैं |
मैगेल त्याला सौर ऊर्जा योजना 2024 Eligibility
Magel Tyala Saur Krushi Pump Yojana के लिए सरकार ने कुछ गाइडलाइंस को मनाया है जिसके तहत आपको इस सुविधा का लाभ मिलेगा जो कि इस प्रकार है –
- जिन किसानों के पास में 2.5 एकड़ की जमीन है यानी उन किसानों के लिए सरकार ने सोलर पंप की 3HP तक की क्षमता के पंप निर्धारित किये है |
- वह किस जिनके पास में 2.51 एकड़ से लेकर 5 एकड़ तक की जमीन का स्वामित्व है उनके लिए सरकार ने बड़ी एचपी यानी 5HP क्षमता के पंप को घोषणा में शामिल किया गया |
- जिन किसानों के पास में 5 एकड़ से ज्यादा की भूमि है यानी उसके स्वामी है उनके लिए 7.5 एचपी तक की क्षमता वाले पंप को देने का प्रावधान है |
- यह योजना तभी संभव है जब आपके पास में हुआ तालाब या पानी का अन्य भूमिका स्रोत है जिसे पानी निकालने के लिए समस्या उत्पन्न होती है या किसी और अन्य माध्यम का सहारा लेना पड़ता है |
मैगेल त्याला सौर ऊर्जा योजना के फायदे क्या – क्या है ?
इस योजना का मुख्य उद्देश्य है सरकार किसानों की मदद करना चाहती है जिससे वह सिंचाई के लिए पानी मुहैया कराते समय उनको दिक्कत परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए सरकार ने 10% भुगतान पर पंप देने का फैसला किया गया है |
यदि किसान पिछड़े वर्ग से संबंध रखता है तो उसे सिर्फ 5% का भुगतान करना होगा और वह पंप को हासिल कर सकता है और जो बची हुई रकम होती है वह सरकार अपने खुद के कोष से आपके भरेगी |
Documents For मैगेल त्याला सौर ऊर्जा योजना 2024
सरकार ने मैगेल त्याला सौर ऊर्जा योजना के लिए कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट की जानकारी विधि है जो कि इस प्रकार है –
- आवेदक का आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- आई का प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- बिजली के भरे हुए बिल
- भूमि के कागज
- पहले कोई पंप लिया हुआ था उसकी जानकारी
- बैंक की डिटेल
- कैंसिल चेक की कॉपी
- पैन कार्ड आदि डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी |
ये भी पढ़ें – Swadhar Yojana Maharashtra 2024-2025 : ₹51,000 की Scholarship का मिलेगा फायदा
Magel Tyala Saur Krushi Pump Yojana Hindi Online Registration & Apply
आप कुछ स्टेप्स को फॉलो कर आप अपना खुद Magel Tyala Saur Krushi Pump Yojana का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं जो कि इस प्रकार हैं –

- सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना करना है |
- Beneficiary Services पर जाना है |

- अब आपको Online Apply पर क्लिक करना है |
- अब अआपके सामने फॉर्म निकल कर आ जाएगा अब आपको अपनी डिटेल्स को भरना है |
- साथ इसमें आपको डिक्लेरेशन पर क्लिक करना होगा |
- आवश्यक डॉक्यूमेंट को आपको अपलोड करना है |
- Submit Application पर आपको क्लिक करना है अब आपका फॉर्म भर चुका है |

Magel Tyala Saur Krushi Pump Yojana Status Check Online
मैगेल त्याला सौर ऊर्जा योजना के स्टेप्स कुछ स्टेप्स को फॉलो कर स्टेटस जन सकते है –

- आपको ऑफिशल वेबसाइट जहां पर आपने ऑनलाइन अप्लाई किया था उसे पर जाना है |
- Beneficiary Services को सेलेक्ट करना है |
- अब आपको एप्लीकेशन स्टेटस का ऑप्शन मिलेगा उसको सेलेक्ट करना है |
- अब आपको अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी को डालना है और आपका स्टेटस आपके सामने होगा |
Conclusion
मैगेल त्याला सौर ऊर्जा योजना जिसमें सरकार ने 10% पर सामान्य किसानों के लिए और 5% पर पिछड़े वर्ग के किसानों के लिए सोलर पंप की सुविधा को महाराष्ट्र में लागू किया गया है इस ब्लॉक पोस्ट में हमने इस योजना के तहत जैसे भी सवाल आपके थे वह हमने सॉल्व किए हैं जैसे इसमें फॉर्म को कैसे भरना है क्या डॉक्यूमेंट चाहिए और साथ ही आप इसकी स्टेटस को कैसे चेक कर सकते हैं
यह सभी तरह की जानकारी हमने इस ब्लॉक पोस्ट के माध्यम से शेर की गई है यदि दी हुई जानकारी आपको पसंद आती है तो इसे आगे शेयर जरूर करें और साथ हीकोई कमी रह जाती है तो वह कमेंट बॉक्स में बताएं जिससे हम इसके सुधार कर एक अच्छी जानकारी आपके लिए तैयार करें |
FAQ – मैगेल त्याला सौर ऊर्जा योजना 2024
पीएम सोलर योजना 2024 क्या है?
इस योजना की शुरुआत 15 फरवरी 2024 की 2024 को की गई थी जिसका मुख्य उद्देश्य सरकार हर घर पर सोलर ऊर्जा सिस्टम देखना चाहती है |
मैगेल त्याला सौर ऊर्जा के लिए आवेदन कैसे करना है ?
इसके लिए आप ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं और वहां पर इसकी पूरी प्रक्रिया सामने ऊपर ब्लॉक के माध्यम से दी हुई है आप उसको फॉलो करके आप अपना फॉर्म भर सकते हैं |
मैगेल त्याला सौर ऊर्जा का स्टेटस कैसे चेक करें ?
मंगल प्याला सौर ऊर्जा का स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो आप नीचे चेक स्टेटस पर क्लिक कर सकते हैं आप ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे और वहां पर आपको सिर्फ आपकी रजिस्ट्रेशन आईडी डालनी है
Magel Tyala Saur Krushi Pump Yojana क्या है ?
इस योजना के तहत महाराष्ट्र सरकार ने किसानों के लिए सोलर पंप की सुविधा को प्रदान किया गया है इसके तहत 10% रकम पर आप सोलर पंप और बाकी किसानों के लिए जो की आर्थिक रूप से कमजोर है उनके लिए 5% रकम के ऊपर प्राप्त सोलर पंप प्राप्त कर सकते हैं और बाकी का जो पैसा होता है वह राज्य सरकार खुद देगी |
मैगेल त्याला सौर ऊर्जा के लिए कितने HP का पंप मिलेगा ?
इस योजना के लिए सरकार ने 3HP से लेकर 7.5HP तक के पंप को योजना में शामिल किया है |