Majhi Ladki Bahin Yojana : August 2024 | ऑनलाइन अप्लाई  – डाक्यूमेंट्स & पात्रता

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Majhi Ladki Bahin Yojana August 2024 : मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन योजना 2024 नामक एक नई योजना महाराष्ट्र सरकार द्वारा चलाई गयी है | इस योजना में पहले एक परिवार की महिला को ही आवेदन भरने के लिए मान्य था पर अभी सरकार ने एक परिवार की 2 महिला के लिए इसे लागु किया है | जिसमें महिलायों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है | इस योजना में महिलायों को ₹1500 रूपये की राशी मिलेगी जो सीधे उनके खाते में जाएगी |

Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana Online Apply

मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन योजना को राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए खास तोहफा दिया है जो महिला 21 से 65 वर्ष की आयु के बीच में आती हैं और पहले इसे परिवार में एक महिला के लिए लागु किया गया था पर सभी सरकार ने इसे बदले 2 महिला के लिए आवेदन तय किया है और उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा |

इस योजना के अंतर्गत हर महीने ₹1500 मिलेंगे जो उन्हें उनके अकाउंट में मिलेंगे इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करना है उन पैसों से वह अपने घर खर्च या अपने सेहत के लिए कुछ न कुछ इंतजाम कर सके Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana Online Apply इसके बारे मेंआपके मन में जो सवाल है जैसे इसे कैसे भरा जायेगा और किन डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी ये सभी जानकारी को नीचे बताया गया है |

Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana Documents 

जाति प्रमाण पत्र – अभी तक करने वाली महिला के पास में उसका खुद का जाति का प्रमाण पत्र होना चाहिए जिससे यह साबित होता है कि वह किस जाति से संबंधित है |

निवास प्रमाण पत्र – आवेदन करने वाली महिला के पास में खुद का निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए जो कि वहां के राज्य सरकार द्वारा निर्धारित होता है |

आवेदक महिला का आधार कार्ड – जो महिला इस आवेदन को करना चाहती है उसके पास में भारत सरकार द्वारा निर्धारित महिला का आधार कार्ड होना बहुत ज्यादा जरूरी है इस आधार कार्ड के बगैर में आप कोई भी फॉर्म नहीं भर सकते |

पैन कार्ड – महिला के पास में खुद का पैन कार्ड होना बहुत जरूरी है साथ ही वह पैन कार्ड आपके बैंक अकाउंट और आधार कार्ड से लिंक होना बहुत जरूरी है जिससे पैसा डायरेक्ट आपके अकाउंट में आए और और आपको कोई परेशानी का सामना न करना पड़े |

राशन कार्ड – महाराष्ट्र सरकार ने सभी के लिए राशन कार्ड अनिवार्य कर दिया है यानी जिस व्यक्ति का जिस महिला का नाम राशन कार्ड में होगा वही इस फॉर्म को भर सकती है यानी आपके पास में आपका खुद का राशन कार्ड होना बहुत ज्यादा जरुरी है |

आय प्रमाण पत्र – इस फॉर्म को भरने के लिए महिला का आय प्रमाण पत्र होना चाहिए और साथ उसमें इनकम ढाई लाख से कम होना बहुत जरूरी है क्योंकि सरकार ने ढाई लाख रुपए से कम होने वाली महिलाओं के लिए ही इस फॉर्म को लागु  किया है |

मोबाइल नंबर – जब आप इस फोन को करते हैं तो आपको एक मोबाइल नंबर जिस पर ओटीपी आता है वह चाहिए और वह नंबर ऐसा होना चाहिए कि जो चालू स्थिति में रहे यानी कि आपको उसमें अपडेट्स आते रहेंगे |

पासपोर्ट साइज फोटो – महिला के पास में खुद का पासपोर्ट साइज होना होना बहुत जरूरी है क्योंकि इस फॉर्म को भरते वक्त पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता स्कैन कॉपी के तौर पर और हार्ड कॉपी के तौर पर जरूरत होती है |

बैंक खाता पासबुक –  इस योजना में मिलने वाली राशि को लेने के लिए आपके पास में खुद का बैंक अकाउंट यानी कि बैंक की पासबुक होना बहुत जरूरी है जिसमें पैसा डायरेक्ट आपके पास में आएगा और आप उसे इस्तेमाल कर सकें | 

Ladki Bahin Yojana Hami Patra क्या है?

Majhi Ladki Bahin Yojana Hami Patra के लिए सरकार ने कुछ पात्रता के लिए नियम बनाये गये है जिसे सरकार ने हमीपत्र का नाम दिया है जो आपको आवेदन भरने से पहले पता होना चहिये नही तो आपका फॉर्म नही भरा जायेगा जैसे –

आय – जिस महिला परिवार की आय 2.5 लाख से कम है वही इस फॉर्म को भरने की योग्य है और जो इससे ऊपर जाता है तो वह उसे फॉर्म को भरने की योग्यता से हट जाता है |

भूमि – आवेदक महिला के पास में 5 एकड़ से ज्यादा की भूमि नहीं होनी चाहिए अन्यथा वह इस फार्म से डिसक्वालीफाई हो जाएगी |

अन्य योजना लाभ – आवेदक दूसरी किसी योजना जिसमे मासिक वित्तीय सहायता मिलती हो नही होनी चहिये |

सरकारी नौकरी – सरकार ने इस योजना का लाभ देने के लिए उन परिवार को चुना है जो आर्थिक रूप से बहुत कमजोर है यानी उनके पास नौकरी का कोई साधन नहीं है और खास तौर पर वह लोग तो फॉर्म भरी ही नहीं सकते हैं जो की सरकारी नौकरी से ताल्लुक रखते हैं यानी कि कोई परिवार का सदस्य सरकार नौकरी में है तो उसे परिवार का उसकी महिला इस फॉर्म को नहीं बढ़ सकती है |

वाहन – आवेदन परिवार के पास में चार पहिया वाहन के तौर पर सिर्फ ट्रैक्टर ही मान्य है यदि कोई और वहां उसे परिवार के साथ रजिस्टर्ड है तो वह परिवार इस फॉर्म को नहीं भर सकता है |

Majhi Ladki Bahin Yojana अगस्त 2024 _ ऑनलाइन अप्लाई - डाक्यूमेंट्स & पात्रता

Hami Patra क्या है और कैसे डाउनलोड करें ?

Hami Patra एक पत्र का नाम है जिसमे आपको फॉर्म भरने से पहले पढना होगा जिससे फॉर्म से जुडी सभी जानकरी है आपको Hami Patra PDF Download करने के लिए डाउनलोड कर क्लिक करें आपका हमी पत्र डाउनलोड हो जायेगा |

लाडकी बहीण योजना यादी 2024 Overview

योजना किसने शुरू कीChief Minister Eknath Shinde
राज्य महाराष्ट्र 
कब शुरू हुई 1 जुलाई 2024
अंतिम तारीख15 जुलाई 2024
लाभार्थी महाराष्ट्र राज्य के सभी आर्थिक रूप से कमजोर
फायदा मासिक वित्तीय सहायता
रूपये ₹1500 प्रति महिना
आवेदनऑनलाइन और ऑफलाइन
लाभ कब से मिलेगा 1 अगस्त से

Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana Benefits

  • मासिक वित्तीय सहायता – इस योजना के लाभ से कमजोर वर्ग की महिलायों को 1500 रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी |
  • मुफ़्त एलपीजी सिलेंडर – जो परिवार गरीब है और उन्हें आर्थिक मदद के रूप में सालाना 3 LPG सिलिंडर की मदद |  
  • कॉलेज शुल्क माफ़ी – आर्थिक स्थिति से गुजर रहे परिवार के बच्चो को फीस माफ़ी की सुविधा | 

आवेदन कैसे भरें -Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana Registration 

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा |
  • इसके बाद आपको आवेदन पर क्लिक करना होगा |
  • मोबाइल नंबर डाले और आगे प्रोसेस करें |
  • मांगी गयी जानकारी को डाले और सबमिट करें |

Nari Shakti Doot App के द्वारा आवेदन कैसे करें ?

  • आपको प्ले स्टोर से Narishakti Doot App को डाउनलोड करना होगा |
  • इसे इनस्टॉल करें और 1st आप्शन Majhi Ladki Bahin Yojana को सेलेक्ट करना है |
  • अब अपनी Current Location के लिए आप्शन आएगा उसको Ok करना है |
  • अब आपको महिला की सभी जानकरी जैसे महिला की DOB महिला का पता महिला का आधार कार्ड और हां आधार कार्ड बैंक से लिंक होना चाहिए और शादी से पहले का नाम और शादी के बाद का नाम यह सभी तमाम जानकारी आपको नारी शक्ति डॉट अप में डालनी है |
Majhi Ladki Bahin Yojana अगस्त 2024 _ ऑनलाइन अप्लाई - डाक्यूमेंट्स & पात्रता

  • अब आपको अपने आधार कार्ड और जो डॉक्यूमेंट आ गया अपलोड करने हैं वह सभी डॉक्यूमेंट को आप इमेज डालकर इसे सबमिट कर दें और इसे आगे प्रोसीड करें |
  • जो आपने अपनी सभी जानकारी डाल दिया अब आप सबमिट पर क्लिक करें और आपके पास में आपका रजिस्ट्रेशन के लिए मैसेज आ जाएगा | 

निष्कर्ष

हमने अपने ब्लॉग में मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन योजना के से जुडी तमाम जानकारी को आपके डिटेल में बताया है जैसे – कैसे आवेदन करना है , क्या उम्र होनी चाहिए ,क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए , और कैसे आवेदन कर सकते है यदि आप दी गयी जानकरी से संतुष्ट है तो पोस्ट को आगे शेयर जरुर करें |

5/5 - (1 vote)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment