भारत सरकार ने समय-समय पर अनेक योजनाएं अपने भारतवासियों के लिए लेकर आती रहती है अभी के समय में एक योजना Namaste Yojana Kya Hai इसके बारे में अधिकांश लोग बात कर रहे हैं आखिर नमस्ते योजना क्या है हम आपको बता दे नमस्ते योजना जिसके शहर सफाई कर्मचारियों को बेहतर ढंग से काम करने और सुरक्षा की नजर से अच्छी और बेहतरीन जिंदगी प्रदान करने के लिए इस योजना का शुभारंभ किया गया है |
नमस्ते योजना क्या है? (Namaste Yojana Kya Hai)
नमस्ते योजना जिसमें आर्थिक सबसे कमजोर व्यक्तियों को रोजगार देने के लिए शुरू की गई थी जिसका मुख्य उद्देश्य सफाई कर्मचारियों को अधिक सुरक्षा प्रदान करना था जैसे बहुत से लोग गटर की सफाई करते हैं सेफ्टी टैंक सफाई करते हैं और नई जाने किस हद तक उनकी जान को खतरा रहता है इस तरह की घटना को बंद करने के लिए सरकार ने इसके लिए प्रॉपर अच्छी क्वालिटी के किट्स और इंस्ट्रूमेंट के साथ में उन्हें प्रॉपर ट्रेनिंग देने की स्कीम शुरू की गई है जिससे उन्हें सुरक्षा की नजर से और अधिक सुरक्षित बनाए जा सके और घटना को रोका जा सके |
नमस्ते योजना कब शुरू हुई
नमस्ते योजना को 2022 में स्टार्ट किया गया था जिससे सफाई कर्मचारियों को सफाई करने में जो दिक्कत महसूस होती हैं उन्हें दूर किया जाए और साथ इस उन्हें सुरक्षा के नजर से भी अधिक सुरक्षित किया जाए |
ये भी पढ़ें – Haryana Lado Lakshmi Yojana 2024 : पाए ₹2100 प्रतिमाह लाडो लक्ष्मी योजना में , अभी आवेदन करें
नमस्ते योजना का उद्देश्य क्या है?
नमस्ते योजना का उद्देश्य दो चीजों के लिए बहुत अधिक जाना जाता है एक सुरक्षा और ट्रेनिंग इसके बारे में हम नीचे चर्चा करेंगे –
सुरक्षा
जब हम कोई भी काम शुरू करते हैं तो उसमें सुरक्षा पहले आता है यानी कि काम को करते वक्त कितनी सुरक्षा हम महसूस करते हैं और साथ ही वह काम कितना सुरक्षित है जैसे कि आप जानते हैं कि जो सफाई कर्मचारी होते हैं उन्हें काम करने के लिए नीचे गटर में उतरना पड़ता है और इसके तहत उनकी जान पर कितना खतरा रहता है |
इन सबसे बचने के लिए और इन चीजों को कम करने के लिए सरकार ने नमस्ते योजना की शुरुआत की गई है जिसके हृदय में पी किट यानी कि वह कट को पहन कर गठन उतार सकते हैं और जहरीली गैसों के लिए मस्त और अन्य चीजों की सुविधा कराई गई है जिससे वह काम करते वक्त में सुरक्षा महसूस कर सके और अपने परिवार के लिए एक अच्छा और बेहतरीन जीवन उन्हें दे पाए |
ट्रेनिंग
हर काम को करने का एक तरीका होता है और उसे तरीके से ही हम यह जान पाते हैं कि हम उसे काम को किस तरीके से करते हैं ऐसा ही कुछ इस योजना के अंदर सरकार ने जोड़ा है या नहीं अब आपकोइस काम को करने के लिए प्रॉपर ट्रेनिंग दी जाएगी जिससे इसे होने वाले नुकसान को कम कर सके और आप बेहतर और अच्छी तरीके से कम कर पाए और जिससे आप अपने शरीर को और अपने काम को बेहतर बना पाए |
NAMASTE Yojana full form क्या है ?
नमस्ते योजना की फुल फॉर्म है National Action for Mechanised Sanitation Ecosystem.
नमस्ते योजना के लिए कौन पात्र है?
इस योजना में जिनका काम खतरनाक है या नहीं जहरीले जैसे से काम करता रहता है या सीवरेज और गटर जिनके अंदर खतरों का है ज्यादा है वह सभी लोग इसके पात्र हैं साथ इनमें कूड़ा मिलने वालों को भी शामिल किया गया है क्योंकि उसमें भी एक तरह से नुकसान होने का खतरा ज्यादा रहता है |
Conclusion
नमस्ते योजना जिसमें सरकार ने अच्छे माहौल में काम करने और बेहतर सुरक्षा नियमों के साथ में जितने भी साधन को प्रयोग में लाने के लिए ट्रेनिंग के माध्यम से बताया गया हैवह सभी जानकारी हमने इस ब्लॉक पोस्ट में दी है यदि हमारे देवी जानकारी से आप संतुष्ट हैं और आप कोई जानकारी अच्छी लगी तो इस ब्लॉक पोस्ट को आगे शेयर करें और साथ ही कोई कमी रह गई है तो हमें कमेंट सेक्शन में बताएं जिसे हम उसे कमी को सुधार कर सकें |