पूरे शरीर का कालापन कैसे दूर करें – Pure Sharir Ka Kalapan Kaise Dur Kare ये सवाल हर किसी के मैन में आता है और आये भी क्यों नही क्योकिं हम चाहे पुरुष या महिला के नजर से देखे तो हम अपने शरीर के प्रति बहुत अधिक सवेदनशील होते है |
शरीर का कोई भी हिस्सा काला हो तो हम चिंतित हो जाते है इसी समस्या को लेकर आज हम अपने ब्लॉग में इसके कारण और कैसे दूर किया जाये वो सारी जानकरी को प्राप्त करेगें |
पूरे शरीर का कालापन कैसे दूर करें ? – Pure Sharir Ka Kalapan Kaise Dur Kare
ये सवाल जितना सुनने में आसान है उतना ही करने में थोडा कठिन लग सकता है | पर आपको ये जानकर अच्छा लगेगा की शरीर में ऐसा कोनसा प्रदार्थ होता है जिससे शरीर का रंग बनता है और वो जान लेते है तो कुछ हद तक हम अपने शरीर के कालेपन को दूर करने में सफल हो सकते है |
शरीर का कालापन कैसे आता है ?
शरीर का कालापन और गोरापन शरीर में मौजूद मेलेनिन के कारण आता है | जब शरीर में मेलेलिन की मात्रा ज्यादा होती है कालापन और कम होती है तो गोरापान आता है |
अब सवाल ये है की मेलेलिन की कारणों के कारण कम या अधिक होता है वो कौन से है उसकी चर्चा करते है |

और पढ़े – Gujarat Vahali Dikri Yojana 2024: मिलेगा 1 लाख 10 हजार का फायदा
लाडो लक्ष्मी योजना 2024 : योग्यता, दस्तावेज और आवेदन प्रकिया – Lado Lakshmi Yojana Kya Hai
शरीर में मेलेलिन किन कारणों से कम या ज्यादा होता है ?
इसके लिए कई कारण जिम्मेदार होते है जो निम्नलिखित है –
Growth – जब मानव शरीर विकास करता है तो उसके साथ साथ ये प्रदार्थ भी विकास करता है तो बाद में अपना प्रभाव डालता है | जैसी आपने सुना होगा की जब एक बच्चे से लेकर बड़े होने तक शरीर कई बार अपना रंग बदलता है और बाद में एक ही रंग सदेव दिखने लगता है ये मेलेलिन के संतुलन के कारण होता है |
History – इतिहास का मतलब जब किसी व्यक्ति में लम्बे समय से कालापन आ रहा है यानि हर व्यक्ति काला रंग को लेकर प्रथा सी चल रही है तो भी कालापन देखने को मिलता है |

Environment – व्यक्ति का वातावरण भी अहम् भूमिका निभाता है यदि व्यक्ति ऐसे वातावरण में रह रहा है जहाँ धुल,मिट्टी, का प्रभाव अधिक है तो भी कालापन आपने भी संभावना अधिक होती है |
Sun Light Area – कुछ जगह जहाँ अधिक गर्मी रहती है वहा का तापमान अधिक रहता है और वहा काम करने वाले व्यक्ति दिनभर सुरज की धुप में रहते है तो ये एक बड़ा कारण हो सकता है शरीर में कालापन का |

Diseases – शरीर यदि स्वस्थ है तो अच्छा है पर जब ये बीमार पड़ता है तो ये ना जाने कितनी बीमारियों को घिर जाता है और उन बीमारियों को दूर करने के लिए न जाने कितनी दवाइयों का सेवन करता है कुछ दवाइयों के साइड इफेक्ट्स के कारण भी शरीर कालापान का शिकार हो जाता है |

शरीर के कालापन दूर करने के कुछ उपाय
Sun Cream का प्रयोग – आप किसी अच्छी क्वालिटी की Sun Cream को अपने चहरे पर लगा सकते है जिससे आपको कालापन को दूर करने में मदद मिलेगी |
गुलाब जल – गुलाब जल भी शरीर को साफ करने में मदद करता है इसे भी आप आप अपने चहरे या शरीर पर लगा सकते है जिससे आपको फायदा मिलें |
एलोवेरा का प्रयोग – एलोवेरा का प्रयोग भी सदियों से चला आने से ये काफी असारदार तरीको में से एक है इसकी आप साबुन, फेस वाश आदि लगा सकते है |
ज्यादा पानी – पानी पीते रहे जिससे आपको पसीना आये और शरीर की गंदगी बाहर आये |
संतुलित आहार – अच्छा आहार भी अच्छी सेहत का दोस्त माना जाता है इसलिए आप संतुलित आहार ले |
Conclusion
शरीर में कालापन मन को चिंतित कर देता है जब हम और आप इस बारे में सोचते है की कैसे कालापन दूर करे तो कोई सटीक जवाब नही मिलता है | हमने अपने ब्लॉग के जरिये वो सभी अच्छे और प्रभावी जवाब आपके सामने लाये है जो शरीर के कालापन के जिम्मेदार होते है साथ ही उनके उपाय |
यदि आपको हमारे ब्लॉग में अच्छी जानकरी मिली है तो आप इसे आगे भी शेयर कर सकते है जिससे बाकि लोगो को शरीर में कालापन क्यों आता है और कैसे दूर करें वो सभी जानकारी आपको मिलें |
FAQ – Pure Sharir Ka Kalapan Kaise Dur Kare
गर्दन का कालापन कैसे दूर करें
गर्दन के कालापन को दूर करने के लिए आप साफ़ कपडे पहने और धुप से बचे |
हाथों का कालापन कैसे दूर करें
हाथों को समय समय पर साफ़ रखे और पूरी बाजु शर्ट या टी-शर्ट पहनें |
चेहरे का कालापन कैसे दूर करें
चहरे के लिए क्रीम का उपयोग कर सकते है और ध्यान दे की क्रीम को कुछ ही समय में बार-बार न बदलें इससे फायदे की जगह नुकसान हो सकता है |
धूप का कालापन कैसे दूर करें
धुप से बचकर ही कालेपन को दूर किया जा सकता है जब भी आप बाहर निकलें तो आप कपडे और छत्ते का प्रयोग कर सकते है |
अंडरआर्म्स का कालापन कैसे दूर करें
आर्म्स में सुबह नहाते समय अच्छे से साफ़ कर करें |
माथे का कालापन कैसे दूर करें
ज्यादा तेल का उपयोग न करें और कुछ भी अपने माथे पर लगाने से पहले प्रोडक्ट की जाचं कर लें |
आंखों के नीचे का कालापन कैसे दूर करें
आँखों को धुप से बचाए और पानी से मुहं को धोते रहे जिससे गंदगी चहरे पर ना जमा हो |
जांघों के बीच का कालापन कैसे दूर करें
अच्छे से साफ़ करें और गंदगी न होने दे साथ ही अच्छी TFM Soap का प्रयोग करें |
गले का कालापन कैसे दूर करें
समय- समय पर नहाते रहे और अच्छी तारः से शरीर की सफाई करें |