RCM Aloe Vera Ras Benefits जानने से पहले हम आपको बता दे की ये RCM का बेहतरीन एक Product है जो शरीर को अच्छा बनाने में सहायक है आज के समय में हर व्यक्ति रोगों से घिरा हुआ है और रोगमुक्त शरीर अब एक सपना बन कर रह गया है पर RCM ने हमारे लिए फायदेमंद प्रोडक्ट आरसीएम एलोवेरा रस बनाया है |
RCM Aloe Vera Ras (Juice) Kya Hai ?
Aloe Vera एक पोधा है जिससे कई प्रकार से फायदे ले सकते है एलोवेरा जूस को एलोवेरा के पत्तो से निकाला जाता है इसके पत्तो को कीटाणु मुक्त कर पत्तो को काटकर इसका रस निकाला जाता है जिससे हम अपने स्वास्थ्य को रोगमुक्त करने में सहायक होते है | प्राचीन काल से ही एलोवेरा एक अच्छी ओषधि के रूप में जाना गया हैं ज्यादातर इसका उपयोग त्वचा रोगों को दूर करने में किया जाता है और भी इसके अनेक फायदे है जिसे हम Detail में जानेगे |
RCM Aloe Vera Ras Benefits
Blood :- ब्लड इन्फेक्शन एक जानलेवा समस्या है जिसमे सक्रमण हमारे शरीर में किसी भी माद्यम से शरीर में पहुचते है जैसे फेफड़ो के जरिये साँस के जरिये या शरीर किसी बीमारी से ग्रस्त है ये शरीर को पहुचाने के लिए काफी है RCM Aloe Vera Juice (Ras) में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते है जो रक्त को साफ करने में सहायक है ये शरीर में मोजूद विषेले तत्वों को हटाकर उन्हें रक्त साफ करता है जिससे शरीर का संक्रमण को दूर होता है | ये हिमोग्लोबिन के स्तर को बढाकर रक्त को ज्यादा स्वस्थ बनाते है इसकी antioxidant गुण रक्त के वरदान है |
Skin :- RCM Aloe Vera Juice (Ras) त्वचा को नमी प्रदान करने मदद कर नर्म और मुलायम बनाता है इसमें शामिल antioxidants गुणों के कारण दाग-धब्बे दूर होते है और त्वचा सुन्दर बनती है साथ ही एंटीबैक्टीरियल गुण चेहरे से बुरे बैक्टेरिया को हटाकर कील-मुहासें को कम करता है जिससे चहरे पर सुजन को भी कम करता है |
जब हम अपनी स्किन को अच्छा बनाने के लिए में विज्ञापन में दिखाए गये प्रोडक्ट ,Expiry प्रोडक्ट या किसी अन्य तरह के प्रोडक्ट को इस्तेमाल कर लेते है तो उसके अच्छे परिणाम मिलने के बजाय गलत परिणाम मिलते है किसी भी प्रोडक्ट से result आने में समय लगता है |
हम कभी-कभी इतने जल्दबाजी कर लेते है एक ही समय में एक से अधिक प्रोडक्ट इस्तेमाल कर लेते है पर हमें इस बात को भी ध्यान रखना है की बाहर से किसी क्रीम को लगाने की जगह एक बार RCM Aloe Vera Ras को इस्तेमाल करें शायद समय लग सकता है पर Result आपको जरूर मिलेगा |
Digestive :- एलोवेरा जूस को पाचन अच्छा करने वाले एंजाइम के जाना जाता है जो पेट को साफ रखते है इसके गुणों में एसिडिटी को दूर करने के गुण भी जिससे जलन कम की जा सजती है जब शरीर से हानिकारक तत्व बाहर निकलते है तो शरीर का पाचन Automatic अच्छा होने लगता है |
पाचन की Problem से हर व्यक्ति परेशान है इसको दूर करने के लिए न जाने कितने तरीके अपनाते है बहुत से लोग तो गोलियों का सेवन भी करते है ताकि उनका पेट अच्छा बना रहे | पर ये समस्या एक दिन नही है इसका solution ऐसा चाहिए जिससे शरीर को कोई Side-effects ना हो | पाचन सही न रहने की बहुत के कारण है
- अनिमित समय खानपान
- शरीर को जरूरत से ज्यादा खाना देना
- ज्यादा तली चीजो का सेवन
- Fast Food को ज्यादा खाना
- खाना खाने के बाद भी बीडी सिगरेट आदि का सेवन करना जो हमारे सेहत के लिए बहुत बुरा है |
Immunity :- इसका सबसे अच्छा गुण इसका शक्तिशाली antioxidant गुण है जो शरीर को मजबूत बनाने में मदद करता है जैसा की आप जानते है की हमारी Immunity को Strong करना कितना जरूरी है नही तो हम किसी न किसी रोग का शिकार हो सकते है कोरोना काल में वो व्यक्ति ज्यादा बीमार हुए थे जिनकी इम्मुन्टी कमजोर थी या ना के बराबर थी
RCM Aloe Vera Ras Uses in Hindi ?
इसे लेने के लिए आपको थोड़ी सावधानी बरतने की आवश्यकता है जैसे आप इसे सिर्फ कांच के गिलास में ही ले सकते है बाकि किसी भी धातु के बर्तन में नही ले सकते है
बोतल के ऊपरी ढक्कन 30ml का है इसे कांच के गिलास में 30ml डाले और पानी से गिलास को भरे और सुबह खाली पेट ले जिससे आपको अधिक फायदा मिलेगा |
सावधानिया :- इसे सिर्फ और सिर्फ कांच के गिलास में ही लेना है यदि किसी कांच के अलावा किसी और गिलास से लिया तो फायदे की जगह नुकसान होगा |
RCM Aloe Vera Ras Review
क्या आप बढती हुई बीमारियों से राहत पाने की चाहत में ऐसे Product को देख रहे है जो आपको अच्छा शरीर प्रदान करे और एक अच्छी निरोगी काया दे तो अब बेफिक्र हो जाये RCM आपके लिए Aloe Vera Ras लाया है जो 1ltr की पैकिंग में आता है वैसे एलोवेरा कोई नया product नही है जिसे कोई नही जानता ये एक ऐसा product है जिसका प्रचलन काफी समय से हो रहा है आमतोर पर कुछ लोग इसे छीलकर चेहरे पर लगाने के काम में लेते है पर इसके बहुत से और भी फायदे है जैसे :-
- ये Blood को Purifier करता है
- पेट की समस्या को दूर करता है
- चेहरे के दाग धब्बे को दूर करता है आदि
RCM अपने products को बेहतर बनाने में किसी भी तरह की लापरवाही नही करता है आरसीएम Aloe Vera Ras भी एक बेहतरीन प्रोडक्ट है जिससे हम अनेक फायदा ले सकते है | और साथ ही Herbal Products को हमारी वेबसाइट पर पढ़ सकते है
RCM Aloe Vera Juice Price
इसका Price जुलाई २०२३ में 311 रूपये है और ये आपको RCM Store में आसानी से मिल जायेगा |
Conclusion:-
शरीर को फायदा देने वाले एक अनमोल प्रोडक्ट RCM Aloe Vera Ras Benefits के बारे में गहराई से जाना और उसके फायदे को किस तरह से ले सकते है एलोवेरा एक अच्छा ओषधि का स्त्रोत का रूप है जिससे प्राचीन काल से अपने Fayde के कारण मशहूर है हमने इस पोस्ट में इसके कुछ topic को साँझा किया है :-
RCM Aloe Vera Juice क्या है और किस प्रकार बनता है
RCM Aloe Vera Benefits क्या क्या है
कैसे लेना चाहिए और किन चीजो से बचना है
यदि आप इसके फायदे से सहमत है तो आप इसे आगे शेयर करें जिससे आपको मदद से बाकि व्यक्तियों को भी अच्छी सेहत मिले |