RCM Business Login Guide | 3 Easy Step

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

RCM Business Login करना बहुत ही सरल है हम आपको इसके लिए Step to Steps गाइड करेंगे जिससे आप RCM में Login करना सीख जाये और अपने Dashboard को देख पाए | हमने आपके लिए RCM Dashboard को पूर्ण रूप से Explain भी किया है जिससे आप RCM App को समझ सके | 

3 Easy Steps Guide Login RCM Business

इसके लिए आप 2 तरीके अपना सकते है Website और App दोनों में ही Same Process को अपनाना है | पहले हम Official App से आपको कैसे लॉग इन करना है वो बताते है :-

RCM My Account Login In App

Step 1
आपको Play Store में RCM Business official App Search करना है और इसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना है |

Download App from Play store

Step 2
अब आपको App को Open करना है और नीचे की तरफ आपको Account का आप्शन मिलगे उस पर आपको Click करना है |

Click on account

Step 3
इसके बाद आपको Sign In पेज का Interface नजर आएगा उसमे आपको क्लिक करना है |

Press Sign In

अब आपको पहले लाइन में आपको आपकी RCM ID डालनी है जैसा की नीचे फोटो में दिखाया गया

Fill your details


अब आपको दूसरी Line में RCM ID Password को डालना है इसके बाद आपको Enter Button Press करना है और आप Login हो जायेगें |

Successful Login

Forgot User ID Password 

यदि आप अपनी User ID Password भूल गये है तो आप कुछ Steps को फॉलो कर इन्हें प्राप्त कर सकते है : 

User ID

यदि आपको आपकी यूजर ID याद नही या भूल ही गये तो आप अपने Upline जो आपको RCM Business में लाया है उसको अपनी बात बताये वो आपको आपकी ID बता देगा |

Password

  • इसके लिए आपको App या वेबसाइट में जब Login पेज में Enter करेंगे |
  • आपके सामने Forgot Your Password – Reset Here Option मिलेगा उस पर आपको Click करना है |
  • आपसे आपकी User ID पूछी जाएगी और Enter Press करना है फिर आपके Register Mobile Number पर OTP आएगा |
  • आप आप अपना नया Password रख सकते है |

RCM My Account Login In Website

Step 1 : आपको Mobile ब्राउज़र में rcmbusiness.com को Search करना है जो की RCM की ऑफिसियल वेबसाइट है | अब आपको rcmbusiness.com पर क्लिक करना है जिससे आप वेबसाइट के अंदर Redirect हो जायेगें |

Search RCM Business


Step 2 : इसके बाद Same आपको Login पर क्लिक करना है जो वेबसाइट में टॉप में आपको नजर आयेगा |

Click on Login

Step 3 : अब आपको Mobile की तरह ही User ID और Password को फील करने के बाद Enter प्रेस करना है और नीचे Captcha मिलेगा उसको भी फिल करना इसके बिना आप Login नही होंगें |

Fill Your Detail and Captcha

RCM Business App Dashboard Overview

जब आप RCM Official में लॉग इन हो जाते तो तब आपके सामने इसका Dashboard नजर आता है जिससे आप परिचित नही होते है की कौनसा Option क्या काम करता है बस हमने इसको समझाने के लिए नीचे App के Dashboard को Fully Explain किया है जिससे आपको आसानी हो :-  

Personal Information

  • इसमें आपकी सारी जानकारी मिलती है जैसे :-
  • आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर |
  • आपको किसने Join करवाया है |
  • आपके बैंक Account और आपका Pan नंबर आदि | 

Your Business

इसमें आपको इस महीने में कितना Business PV किया है और साथ ही आपके A&B ग्रुप में कितना PV ही वो दिखाई देगा आप इसमें Last 2 Month का Business भी देख सकते है जिससे आपको आपकी Growth का अंदाजा होगा |

Your Group

इस आप्शन में आपको आपके Group में ज्वाइन व्यक्तियों की लिस्ट मिलेगी आप हर व्यक्ति के द्वारा किया गया PV देख सकते है और किस व्यक्ति को कौनसी Slab Cross करवानी है उसका Goal निर्धारित कर सकते है और आपको ये भी देखने को मिलेगा की कौन व्यक्ति किस Offer में है जिससे उसको फ्री में सामान मिलें |

Monthly Statement

इस आप्शन का बहुत अधिक फायदा है क्योकि इसमें आपको आपकी Income में बारे में जानकारी मिलती है यानि आप Last Month में कितनी इनकम हुई है ये पता कर सकते है जिससे आप अपनी अगले महीने का Goal बना सकते है | 

Change Password

यदि आप अपना Password बदलना चाहते है तो आपको इस Option पर क्लिक करना होगा जिसमे आप अपना New Password को दल सकते है और अब आपका नया पासवर्ड काम करेगा | 

Ledger View

ये आपके लिए बढ़िया Option साबित होगा क्योकि आपने ऊपर वाले आप्शन Monthly Statement में यही जाना की आपको कितनी इनकम हुई है पर इस आप्शन में आपको ये पता चलेगा की वो इनकम आपके Account में Transfer हुई या नही | साथ ही आप पिछले Months की Income Transfer Details भी देख सकते है |

PUC Rating

ये आप्शन PUC को अच्छा रखने के लिए बनाया गया है जिसमे आपको आपको PUC से संबधित सवाल पूछे जाते है और आपको Rating करनी होती है इससे आपको और हमें अच्छी सुविधा मिले इसके लिए ये Option RCM के द्वारा लाया गया है | 

Deep Course

Company ने Education Systems को अच्छा बनाने के लिए इस आप्शन में कुछ Videos डाली है जिससे आपको RCM में अच्छे से काम कर पाए ये जानकारी दी गयी है |

RCM Display Wall Application

2020 में RCM Business ने RCM Display Wall Option को App में शामिल किया था | इसमें आपको 10,000 की लागत से घर में ही Mini PUC को Open कर सकते है और 10,000 में अपना मनपसंद सामान के साथ छोटी दुकान या Business की भाषा में  Display Wall कर सकते है | 

RCM Display Wall Benefits

  • आप अपनी खुद की Billing कर सकते हो |
  • अपने आस-पास के Joined व्यक्तियों की बिलिंग आप कर सकते हो |
  • अब भी नए व्यक्ति को Plan दिखाने गये हो और वो ज्वाइन होना चाहता है आप अपने मौजूद सामान में से उसे सामान देखकर और E-KYC कर उसका बिलिंग कर सकते है |
  • इसका सबसे बड़ा फायदा इन जगह के लिए है जहा नजदीक में कोई PUC नही है और आपकी Team टूटने का खतरा होता है इससे आप अपनी टीम को और अधिक अच्छा बना सकते है |

Create Register Buyer

जब आप किसी को सामान देते है इस्तेमाल करता है और उसे सामान अच्छा लगता है परन्तु वो व्यक्ति ज्वाइन नही होना चाहता है पर सामान लेना चाहता है तो आप अपनी App में इस आप्शन के माध्यम से उसकी कुछ Details भर देते है उसके Mobile नंबर को Register Buyer में जोड़ देते है तब वो व्यक्ति जब भी किसी भी PUC से सामान लेगा तो उसको बिल और सामान मिल जायेगा और आपको उसका PV आपके खाते में आ जायेगा |

View Register Buyer

इसमें आप Joined Register Buyer को देख सकते है जो आपने Register किये थे |

My Orders

इसमें आप Online Shopping की तरह जो Orders किये है उसकी जानकरी आपको मिलतीं है |

Logout

यदि आप इस Option कर Click करते है तो आप अपनी User ID से बाहर आ जायेगें 

Conclusion

हमने इस ब्लॉग के जरिये RCM Business में App और Website में कैसे Login करना है जाना है जिससे हम अपनी इच्छा अनुसार Option को देख सके | इसमें हमने और भी Dashboard के बहुत इ उपयोगी Options को जाना है जो Business में अपनी आवश्यक भूमिका को निभाते है |
हमारी पोस्ट में जानकारी से संतुष्ट है तो आप इसे आगे भी Share करें | 

RCM Business Login – FAQ

Password Reset के लिए क्या चहिये ?

आपका Registered मोबाइल नंबर |

ID भूल गया हूँ कैसे पता करू ?

अपने Upline या जिसने आपको Join करवाया है उससे संपर्क करें |

RCM Display Wall क्या है ?

ये एक मिनी PUC है जिसमे आप अपनी और अपनी टीम की खरीददारी और Billing कर सकते है |

App काम नही कर रही है ?

एक बार आप Play Store से इसे Update कर लें |

Password कैसे बदलें ?

Forgot Password पर क्लिक करें और अपनी User ID डालें , OTP डालें जो आपके मोबाइल पर आया है और न्यू पासवर्ड सेट करें |







Rate this post
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment