RCM Login Problems भी एक जटिल समस्या है जिसमे कुछ कारणों के कारण आप RCM Business में Login नही कर पाते है वो Technical Issues और साधारण Issues हो सकते है जिसके बारे में हम Discuss करेंगे | Forgot ID & Password बहुत ही साधारण समस्या है जो अक्सर यूजर के सामने आती है | अगर आप हमारे ब्लॉग में दी गयी जानकारी को अच्छी तरह से Follow करते है तो आपको भविष्य में Login से जुडी समस्या नही होगीं |
How To Login In RCM Business ?
RCM Business में Login करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको आपकी User ID & Password की जरूरत होगी | जिसने आपको RCM में ज्वाइन करवाया है उसने आपका Documents को RCM App में Upload करके आपकी E-KYC की होगी उस समय आपको ID और Password जिसमे आपकी जोइनिंग करवाई है उससे पूछ सकते है | या आप भूल गये है तो हमने वो भी नीचे बताया है की कैसे आप इसे Recover कर सकते है |
RCM Business Official App Login
Google Play Store से आपको RCM Business Official App को Install करना है |
App में आपको Account का एक आप्शन है जिसे आपको Select करना है |
इसके बाद आपको Sign In पेज सामने नजर आएगा आपको इस पर क्लिक करना है जिसके बाद आप लॉग इन पेज में आ जायेगें |
अब आपको आपकी User ID और Password डालना है और आप App में Login हो जायेगें
RCM Business Official Website Login
आपको Google में ऑफिसियल वेबसाइट rcmbusiness.com को टाइप करें और वेबसाइट को ओपन करना है |
वेबसाइट Open होते है आपको Top में Login का Option को सेलेक्ट करना करना है |
इसके बाद आपको आपकी User ID के साथ Password को डालना है Security Purpose के लिए साथ में दिए गये Captcha कोड को भी डालने के बाद इंटर Press करना है और आप Successful Login हो गए है |
RCM Business Login Problems & Solutions
जैसा की आप जानते है हर काम को करने में कुछ Problems आती है जिसका Solution करना बहुत आवश्यक होता है जिससे आप कार्य आसान बनाया जाये | ठीक ऐसे ही जब आप एक Simple से Steps को Access करने में जो भी दिक्कते महसूस करते है वो हमने सभी नीचे बताई है और उनका समाधान भी किया है जिससे आपको Login करने में कठिनाई न हो |
लॉग इन करने में हमें उस Particular Systems की और अधिक जानकारी पता चलती जिससे हम उससे अधिक से अधिक फायदा ले सकते है और अपने आपको Growth की और मोड़ सकते है RCM के Login के बाद आपको उसके Dashboard Option के बारे में पता होना बहुत ज्यादा आवशयक होता ही जिससे आप उस Options को बेहतर उपयोग में ला सके | Forgot ID & Password के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करें |
Forgot User ID
RCM Business में जिस Number या ID से आपकी पहचान अगर आप वही भूल जाये तो समस्या कुछ ज्यादा ही उत्पन हो जाती है | जिसके बाद आप किसी भी तरह की Billing नही कर पायेगे क्योकि बिलिंग ही मुलभुत आधार है बिज़नेस का और वो गलत ID पर हो जाये तो आपको Business नही मिलेगा | और RCM में लॉग-इन करना मुश्किल हो जायेगा |
Solution
जब भी आप App और वेबसाइट में Sign-In & Login पेज में होगें तो आपको Forgot ID को देखने के लिए कोई Option नही मिलेगा | आपको फिकर ना करें हम आपको समाधान देते है |
आपको अपने Upline, जिसमे आपको Systems में Join करवाया है आप उससे बात करके अपनी ID पता कर सकते है | आपके Upline के पास RCM App या Website में Joined व्यक्तियों की लिस्ट होती है वो आपको आसानी से बता देगा |
RCM Business ID Password Forgot
अगर आपको आपकी ID याद पर Password को भूल गये तो आपको Login करके जो आप्शन देखने है वो नही देख पायेगे पर आप अपनी PUC से बिलिंग कर अपनी ID Terminate होने से बचा सकते है इससे आप अपना Business PV जो आपके नीचे ज्वाइन व्यक्तियों के माध्यम से हुआ है वो नही देख सकते जब तक आपको आपका Password नही मिलता और उससे आप लॉग इन ना हो |
Solution
पहले आपको App को इनस्टॉल करना है और वेबसाइट में करने के लिए Website को Open करें |
इसके लिए आपको App और Website में Sign-In और Login पेज में आये
आपको Forgot Password नजर आएगा आपको उस पर क्लिक करना है |
अब आपसे आपकी User ID मांगी जाएगी वो इंटर करें |
अब आपके Registered Mobile पर OTP आएगा जो की RCM के द्वारा आएगा वो डालना है |
अब आपको New Password को Set करने का विकल्प मिलेगा आप दो बार अपना Password डाले और Update कर क्लिक करें आपका Password रिसेट हो गया है अब आप नये पासवर्ड के साथ लॉग इन कर सकते है | इस प्रकार आप Forgot ID Password से छुटकारा पा सकते है |
Forgot Mobile Number
इसके लिए आपको RCM Helpline पर अधिक अच्छी जानकारी मिल सकती आप वहां संपर्क करें |
Not Open App
कभी-कभी आपके सामने ये भी समस्या उत्पन होगी की आपकी App नहीं रो रही है ऐसे आपको न तो Login पेज दिखेगा और ना ही कोई और पेज | ऐसे में आपको Update का आप्शन मिलेगा और आपको App को Update करने की जरूरत होगी आप App को Latest Version के साथ Update कर लें आपकी Problem का समाधान हो जायेगा |
Server Issues
इसमें जब कंपनी के द्वारा App में कोई बदलाव होता या Month Last Date में ज्यादा Load की वजह से कभी-कभार ही ऐसा होता है की App सही से काम नही करती या डाटा Show नही होता है ये कुछ समय के लिए होता है जो कुछ समय के बाद अपने आप Solve हो जाता है | ऐसा होने पर आप थोडा इंतजार करें जिसके बाद आपको पहले की जैसा App Working करते नजर आएगी |
Conclusion
अभी हमने RCM Business Login Problems & Solutions के बारे में जानकारी ली | जिससे आपको और आपकी टीम को लॉग इन करते समय परेशानी न आये और आप लॉग इन कर बाकी की Important Data को देख पाए |
हमनें अपने ब्लॉग में निम्नलिखित Points के बारें में बात की है :-
- User ID को कैसे पता करें ?
- Forgot ID & Password को Recover कैसे किया जाता है ?
- Mobile नंबर कैसे बदलें ?
- App Not Working के क्या कारण है ?
यदि इन प्रोब्लेम्स के अलावा कोई और Problem आ रही है तो आप नीचे Comment Box में लिखें जिसे हम अपने Solve करने के बारे में अपने ब्लॉग में बतायेगे |
हमारी जानकरी से आप सहमत है तो आप इसे Share कर हमारा होंसला बढ़ाये |
RCM Login Problems – FAQ
Forgot ID & Password के लिए क्या चाहिए ?
आपकी ID और Registered Mobile नंबर
ID को कैसे प्राप्त करें ?
अपने Upline से पूछें
Password को बदलने में कितना समय लगता है ?
जैसे ही आप Process को फॉलो करते है तुरंत हो जाता है