आज हम All RCM Shinol Shampoo के बारे में जानकारी लेंगें जिससे हम Shinol Shampoo के बारे में अधिक से अधिक जानें और उनका फायदा ले | आरसीएम ने बालों को अच्छा और खुबसूरत रखने के लिए 5 तरह के Shampoo को अपनी लिस्ट में शामिल किया है |
जिससे अलग-अलग समस्या के लिए इस्तेमाल किया जाता है जिसका जिकर हम अपने इस आर्टिकल में करेंगे | यदि आप अपने बालों के प्रति चिंतित है तो आपको यहाँ Complete Solution मिलेगा जिससे आप Tension फ्री हो जायेगें | इसलिए ब्लॉग को पूरा पढ़े और फायदा लें |
What is Shinol Shampoo ?
Shinol Shampoo किसी शैम्पू का नाम नही है ये एक ब्रांड है जिसमे विभिन्न प्रकार के Shampoo को शामिल किया गया है ये ब्रांड RCM के Under आते है जिसे RCM ने हमें फायदा देने के लिए शामिल किया गया है | इसमें Shampoo के साथ Hair Oil भी है जिसके भी बहुत फायदे है | इसमें जो भी शैम्पू है वो किसी न किसी समस्या का समाधान देते है |
आज लगभग सभी महिला और पुरुष बालों की अलग-अलग समस्या जैसे बालों का झड़ने, बालों का टूटना, Dandruff, रूखे बाल, और न जाने कितनी तरह की प्रोब्लेम्स से लड़ रहे है पर समाधान कुछ भी नही मिलता है इसलिए RCM Shinol Shampoo में आपको सभी तरह फायदा मिलेगा |
बालों को अच्छा रखने के लिए Veg-Omega बहुत ही अच्छा स्त्रोत माना गया है इसके फायदों से आपको अच्छे बाल ही नही मजबूत बाल भी मिलेगें |
Shinol Hairfall Control Shampoo (200 ml)
Shinol Hairfall Shampoo को Specially Hairfall यानि बालों को झड़ने से रोकने के लिए बनाया है | जैसा की जानते ही है महिला और पुरुष दोनों ही बालों के झड़ने की दिक्कत से अक्सर परेशान रहते है और हो भी क्यों ना समय से पहले ही ये दिक्कते शुरू हो जाती है और रुकने का नाम नही लेती है | हर किसी का मन होता है उसके काले-घने बाल हो पर आप आपको परेशान होने की आवश्यकता नही है |

Shinol Shamploo के Anti-Hairfall से आप इस समस्या को आसानी से दूर कर सकते है इसमें खास Organ Oil, Wheat Protein & Zingberry को आपकी समस्या को दूर करने के लिए मिलाया गया है जिससे आपके बाल ना सिर्फ झड़ना रुकेगे बल्कि और भी बढ़ेगें | ये आपको 3 पैक में मिलता है पहला 200ml , दूसरा 80ml और तीसरा 6ml जिसके बारे में नीचे बताया है |
Shinol Hairfall Control Shampoo (80 ml)
Shinol Hairfall का एक छोटा पैक है जो आपको 80ml में आता है | जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार इस्तेमाल कर सकते है ये उन लोगों के लिए Best है जो Starting में बड़ा पैक नही लेना चाहते है | जब आपको एक बार ये अच्छा लगेगा तो आप बड़ा पैक ले सकते है |
Shinol Hairfall Control Shampoo (6ml)
ये आपको 6ml के पैक मिलता है ये RCM Shampoo का सबसे छोटा और प्रभावी पैक है जिसे आप आप अपने बालों के Hairfall को रोकने ले लिए इस्तेमाल कर सकते है कुछ दिनों बाद ही आपको मनचाहे परिणाम देखने को मिलेगे |
Revito Health and Shine Shampoo(200ML)
बालों को अच्छा रखने ले लिए हम न जाने कितने प्रकार के प्रयोग करते रहते है पर हमें अच्छे परिणाम नही मिलते इसके चलते RCM ने Revito Health and Shine Shampoo को अपनी लिस्ट में शामिल किया है जिसका मुख्य कार्य आपके बालों को Silky & Shiny बनाना है |

ये आपको Conditioner के साथ मिलता है यानि आपको अलग से कोई Conditioner लेने की जरूरत नही है आप इससे अधिक फायदा ले सकते है क्योकि इसमें आपको Vitamin-E मिलता है | ये आपको सिर्फ 200ml में मिलेगा इसका कोई छोटा पैक नही है परन्तु आपको परिणाम इसके बहुत अच्छे मिलेगे |
Shinol Health & Shine Shampoo (200 ml)
खुबसूरत बालों को Maintain रखने के लिए Shinol Shampoo के एक और दमदार शैम्पू Health & Shine आपकी पूरी तरह से आपकी मदद करता है जिससे आप अपने बालों को और भी अधिक अच्छा बना सकते है ये भी आपको Conditioner के साथ मिलता है जिससे आप अपने फायदे के लिए Use कर सकते है ये आपको 200ml में मिलता है इसका भी कोई छोटा पैक नही है | इसके कुछ फायदे इस प्रकार है-

- ये आपको Silky Hairs के साथ आपके बालों जी जड़ो को मजबूत बनाता है |
- बालों को रूखे होने से बचाता है |
- बालों के अंदर तक Conditioning करता है जिससे बाल अच्छे रहते है |
- ये सर की खोपड़ी को स्वस्थ रखने में मदद करता है |
Shinol Herbal Shampoo(150 ml)
ये RCM का पूर्णता हर्बल शैम्पू है और इसके फायदे भी बहुत है ये आपको स्वस्थ और मजबूत बाल करने में सहायक है ये आपको 150 ml में मिलता है और जिसके फायदे बहुत ही अधिक है ये आप के बालों को नए बालों को उगाने में, बालों को साफ करने में काफी मदद करता है | हमें मार्किट में जो भी प्रोडक्ट्स मिलते है वो Herbal नही होते है पर Shinol का हर्बल शैम्पू हमें पूर्ण रूप से Herbal मिलता है |

Shinol Herbal Shampoo(6 ml)
Shinol Shampoo का हर्बल शैम्पू आपको छोटे पैक 6 ml में भी मिलता है जिसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से Use कर सकते है |
Shinol Anti Dandruff Shampoo(200 ml)
हमारी बहुत ही मिलती-जुलती समस्या Dandruff है जो हर किसी को होती रहती है जिसका समाधान हर किसी को नही मिलता है पर अब आपको यहाँ इसका समाधान जरूर मिलेगा | इसमें मौजूद Anti-Bacterial और Anti-oxidant गुणों के कारण ये Dandruff को दूर करने में हमारी मदद करता है और हमें मनचाहे बाल मिलते है | ये आपको 200 ml पैक में आसानी से मिल सकता है आप इसे RCM Store से Buy कर सकते है |

Shinol Anti Dandruff Shampoo(6 ml)
Anti Dandruff Shampoo छोटे पैक में भी उपलब्ध है और इसे आप 6 ml के पैक में स्टोर प्राप्त कर सकते है |
Conclusion
हमने अपने आर्टिकल के माध्यम से RCM के Shinol Shampoo को जाना है और अन्य Shampoo जो किसी न किसी समस्या को दूर करते है वो सभी शैम्पू को भी हमने अच्छी तरह से पढ़ा है | यदि आपको दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे आगे भी Share करें जिससे बाकि लोग भी बालों से जुडी समस्या को दूर कर सके |