उत्तर प्रदेश सरकार ने अभी Sewayojan Portal को लांच किया है जिसे Rojgar Sangam Yojana UP के नाम से जानते हैं जिसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी को खत्म करने के लिए और उन्हें उचित नौकरी देने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है |
Sewayojan Portal जिसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार ने निजी और सरकारी नौकरों की नौकरी के लिए अलग-अलग तरीके से पोर्टल में सुविधा को उपलब्ध कराया है इस जानकारी को जानकर आप अपनी नौकरी को प्राप्त कर सकते हैं साथी जैसे कि रोजगार मेला लगता है तो उसकी जानकारी भी इसी पोर्टल पर आपको मिलती रहती है |
Sewa Yojan Portal क्या है ?
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा Rojgar Sangam Yojana UP शुरू की गई है जिसके अंतर्गत सरकार ने युवाओं को सरकारी नौकरी और निजी नौकरी और साथी रोजगार मेला में मिलने वाली नौकरियां को एक स्थान के ऊपर रजिस्ट्रेशन करने और उनका स्टेटस चेक करने के लिए पोर्टल को लांच किया गया है जिसे Sewayojan Portal के नाम से जाना जाता है इस पोर्टल की खास बात यह है कि यहां पर आपको विभिन्न तरह की नौकरियां एक ही जगह पर मिलती है जो कि पूरे उत्तर प्रदेश के अंदर लागू होती है |
Rojgar Sangam Yojana UP किस बारे में है ?
उत्तर प्रदेश की योजना रोजगार संगम योजना जिसकी अंतर्गत यूपी सरकार ने बेरोजगारी को खत्म करने और रोजगार देने के लिए रोजगार संगम योजना का पोर्टल लॉन्च किया है यह योजना पूरी तरीके से युवाओं को नौकरी देने और उनके भविष्य को सही स्थान तक पहुंचाने के लिए शुरू कीजिए एक बेहतर योजना है|
Read More – Mukhyamantri Kalyani Pension Yojana –हर महीने 600 रूपये विधवा महिलाओं को मिलेंगे, ऐसे करे आवेदन
Sewa Yojan के लिए पात्रता
इस योजना के लिए सरकार ने कोई खास पात्रता नहीं रखी है क्योंकि जो युवा शिक्षित है उसे नौकरी देने के लिए अलग-अलग नौकरियों को पोर्टल में डाला गया है जिसे वह अपनी पढ़ाई के हिसाब से नौकरी को अप्लाई कर सकता है
- व्यक्ति को उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए
- शिक्षा के सभी दस्तावेज होने चाहिए
दस्तावेज
- पढ़ाई के सभी शिक्षित होने के प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
Sewa Yojan Portal Online Registration कैसे करें ?
- आपको सेवा योजना पोर्टल पर जाना है
- यहां पर आपको Are You A Job Seeker और Employer का ऑप्शन नजर आएगा
- जिसमें आपको Are You A Job Seeker पर क्लिक करना है
- Jobseeker Sign up पर आपको क्लिक करना है
- यहां पर आपको आपका नाम ,उपनाम,मोबाइल नंबर,ईमेल आईडी,आधार कार्ड,डेट ऑफ बर्थ डालना है
- पासवर्ड को डालना है
- कोड को डालकर Verify Aadhar No. पर क्लिक करना है |
- अब आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे डालकर आप फाइनल सबमिट कर कर आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाएगा
Sewa Yojan Portal Online Login कैसे करें ?
- https://sewayojan.up.nic.in आपको जाना है
- Are You A Job Seeker पर आपको क्लिक करना है
- यहां पर आपको यूजर आईडी और पासवर्ड को डालना है
- नीचे कैप्चा कोड को डालकर सबमिट पर क्लिक करें
Sewa Yojan Portal में जॉब कैसे देंखे ?
सेवा योजना पोर्टल पर आपको विभिन्न तरह की जॉब मिलती है जब आप इस पोर्टल पर लॉग इन करते हैं तब आप देखेंगे कि आपके यहां पर प्राइवेट नौकरी और सरकारी नौकरी का चयन करना होता है जब आप प्राइवेट नौकरी का चयन करते हैं तब आपको अपने जिले के हिसाब से नौकरी अपनी सैलरी के हिसाब से और अपने योग्यता के हिसाब से अलग-अलग नौकरी का चयन करना होता है |
जब आप इसमें फिल्टर में अपनी पसंदीदा जगह या फिर सैलरी और फिर अपनी एजुकेशन को डालते हैं तो आपको उसके हिसाब से नौकरियां दिखाई देनी शुरू हो जाती है जिस पर आप अप्लाई कर सकते हैं
Rojgar Mela क्या है ?
रोजगार मिला जिसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य में क्षेत्र के हिसाब से नौकरियों का चयन के लिए एक मेला लगता है जिसकी जानकारी आपको सेवा योजना पोर्टल पर मिलती है इस योजना के अंतर्गत आप रोजगार मेला में जाकर अपनी नौकरियों का चयन कर सकते हैं |
Sewa Yojan Portal or Rojgar Sangam Yojna UP का उद्देश्य की है ?
Sewayojan Portal or Rojgar Sangam Yojana UP जिसके अंतर्गत युवाओं को उनकी पसंदीदा नौकरी देने और था समय-समय पर रोजगार मेला लगाने के बारे में जानकारी देने के लिए पोर्टल को लांच किया गया है जिसके मुख्य उद्देश्य युवाओं में अधिक से अधिक नौकरियों को प्राप्त करें और बेरोजगारी को खत्म किया |
निष्कर्ष
सेवा योजना पोर्टल और रोजगार संगम योजना जिसकी अंतर्गत सरकार ने युवाओं को नौकरी देने और उनके जीवन को अच्छा बनाने के लिए इस योजना को शुरुआत की गई है इस योजना के लिए आवेदन कैसे करना होता है और जब को कैसे सर्च करना होता है यह सभी जानकारी हमने इस ब्लॉक में की हुई है यदि आपको जानकारी अच्छी लगती है तो इस ब्लॉक पोस्ट को आगे जरुर शेयर करें |