Sinchai Pipeline Anudaan Yojana: 60% सब्सिडी, योग्यता, दस्तावेज़ और ऑनलाइन आवेदन की पूरी जानकारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

राजस्थान सरकार ने Sinchai Pipeline Anudaan Yojana 2024 को सन 2015 और 2016 में शुरू किया गया था जिसके अंतर्गत जिन लोगों की फसल कम पानी की वजह से खराब हो जाती है उनके लिए पाइप लाइन बिछाने के खर्चे में सरकार सब्सिडी देगी जिससे राजस्थान में फासले हरी-भरी होगी और किसानों का फायदा होगा |

इस ब्लॉग में हम में Sinchai Pipeline Anudaan Yojana, 60% Subsidy for Sinchai Pipeline,Sinchai Pipeline Yojana Online Application,Sinchai Yojana Eligibility and Documents, Sinchai Pipeline Subsidy Scheme के बारे में सभी जानकरी को प्राप्त करेंगे |

Sinchai Pipeline Anudaan Yojana क्या है ?

राजस्थान सरकार के द्वारा शुरू की गई योजना सिंचाई पाइप अनुदान योजना जिसके अंतर्गत राजस्थान के किसानों को अब पानी के लिए अधिक परेशान होने की आवश्यकता नहीं है वे लोग जिनके पास में हुआ या ट्यूबल है परंतु उन्हेंपानी को अपने खेतों तक पहुंचाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है सरकार उनके लिए सब्सिडी के तौर पर पाइपलाइन बिछाने के लिए इस Sinchai Pipeline Anudaan Yojana को शुरू किया गया है इस योजना का लाभ लेकर वे खेतों में पाइप लाइन बिछाकर और सरकार से सब्सिडी प्राप्त कर कर फसल की पैदावार बढ़ा सकते है |

योजना का नाम सिंचाई पाइप अनुदान योजना
राज्य राजस्थान 
लाभ 60% Subsidy 
लाभार्थी खेत में बोरिंग या कुंए होना वाले 
वेबसाइट https://rajkisan.rajasthan.gov.in/

सिंचाई पाइपलाइन अनुदान योजना का उद्देश्य विस्तारपूर्वक 

  • इस योजना से किसान अब फसलों में सिंचाई आसानी से कर पाएगा
  • किसानों को अब मिट्टी से बढ़ बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी
  • पाइपलाइन से 20% पानी की बचत होगी
  • एक कोने से दूसरे कोने तक पानी पहुंचाना अब आसान हो जाएगा
  • इस योजना से किसान आप पाइप को लंबे समय तक इस्तेमाल कर पाएगा क्योंकि यह क्वालिटी में बहुत अधिक अच्छी होती है

Read More – Pradhan Mantri Vidya Lakshmi Loan Yojana 2024 : योग्यता, दस्तावेज व् आवेदन कैसे करें ?

सिंचाई पाइप लाइन योजना अनुदान में सब्सिडी कितनी है ?

इस योजना के अंतर्गत सरकार 60% की सब्सिडी देती है यह सब्सिडी कुछ आधार पर ली जाती है जिसकी हमने नीचे जानकारी दी है HDPE और PVC पाइप को इस्तेमाल करना होता है जिसके लिए सरकार आपको सब्सिडी देती है यह सब्सिडी इस प्रकार है

PVCRs-35/मीटर
HDPE Rs-50/मीटर
एचडीपीई लेमिनेटेडRs-20/मीटर

63mm और अधिक के व्यास की पाइप पर लागत का 50% पैसा आपको दिया जायेगा | ये अधिकतम राशि 15,000 रूपये तक होती है |

Eligibility For Sinchai Pipeline Anudaan yojana

  • लोगों के साथ जिनके पास में खुद का ट्यूबवेल बोरिंग या कुआं है और उसके पानी निकालने के लिए वह पंप का इस्तेमाल करते हैं या ट्रैक्टर के द्वारा अपने को बाहर निकाला जाता है
  • किसान के पास में भूमि का स्वामी होना बहुत जरूरी है
  • यदि कुएं में हिस्सेदारी है तो भूमि का स्वामी बताओ अलग-अलग होना चाहिए

Sinchai Yojana Document Checklist

  • आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • जमाबंदी 6 माह पुरानी ना हो
  • बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक

सिंचाई पाइपलाइन अनुदान योजना से लाभ

  • वह किस जिन्हें पानी की अधिक समस्या रहती है
  • पानी को पहुंचने में मदद मिलेगी
  • पाइपलाइन बिछाने से पानी की बचत भी होगी
  • किसान एक दूसरे की मदद भी कर पाएंगे

Sinchai Pipeline Anudaan yojana Application Process

  • इसे आप स्वयं भी भर सकते हैं या फिर आप CSC की  मदद ले सकते हैं
  • इस पर आपको साइन अप करने के लिए SSO ID या जन आधार इनमें से किसी का भी इस्तेमाल आप कर सकते हैं 
  • Sinchai Pipeline Anudaan Yojana ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको https://rajkisan.rajasthan.gov.in/  वेबसाइटपर जाना है
Sinchai Pipeline Anudaan Yojana: 60% सब्सिडी, योग्यता, दस्तावेज़ और ऑनलाइन आवेदन की पूरी जानकारी

  • यहां पर आपको जन आधार आइडिया एसएसओ आईडी को डालना है 
  • अब आपके यहां पर सबमिट पर क्लिक करना है
  • अब आप वेबसाइट के अंदर डैशबोर्ड में चले जाएंगे
  • यहां पर आपको सिंचाई पाइपलाइन अनुदान योजना ऑनलाइन अप्लाई पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने फॉर्म निकल कर आएगा इसे उचित जानकारी के साथ बढ़कर सबमिट कर दें
  • जैसे आप फॉर्म को भर देते हैं तो आपके पास में एक मैसेज के द्वारा बताया जाएगा

नोट  – जैसी अपने आवेदन कर दिया है आवेदन के बाद में आपकी एप्लीकेशन को देखा जाएगा और उसके बाद में आपको सूचित किया जाएगा सूचना मिलने के बाद में आप रजिस्टर्ड दुकान से सामान लेंगे और उसकी स्लिप को ऑफिस में जमा करेंगे तभी आपका पैसा आपको बैंक के खाते में दिया जाएगा |

Online Apply Link Click Here Link -1
Click Here Link -2
SourceClick Here 
WhatsApp ChannelJoin Channel 

निष्कर्ष 

हमने ब्लॉक में सिंचाई पाइप लाइन अनुदान योजना के बारे में सभी जानकारी को प्राप्त किया है जैसे इस योजना के लिए मिलने वाले लाभ क्या है इसमें कौन-कौन सी पाइपों को शामिल किया गया है और साथ ही सब्सिडी कैसे मिलेगी और किस प्रकार मिलेगी आवेदन के बाद में आगे क्या करना है यह सभी जानकारी इस ब्लॉक में दी गई है इस ब्लॉक के माध्यम से आप जानकारी को प्राप्त कर एप्लीकेशन को आसानी से समित कर सकते हैं यह भी जानकारी से संतुष्ट है तो इस ब्लॉक पोस्ट को आगे जरुर शेयर करें

5/5 - (1 vote)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment